ETV Bharat / state

सपा एमएलसी प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी की जमानत जब्त कराने का किया दावा, जानें और क्या कहा

वाराणसी में समाजवादी पार्टी के चंदौली-भदोही-वाराणसी के एमएलसी प्रत्याशी ने अनोखा बयान दिया. एमएलसी प्रत्याशी ने कहा कि इस बार बैलेट पेपर से चुनाव होंगे. दावा करता हूं कि इस बार भाजपा प्रत्याशी की जमानत जब्त करा दूंगा.

author img

By

Published : Apr 6, 2022, 9:18 PM IST

etv bharat
सपा एमएलसी प्रत्याशी उमेश यादव

वाराणसी : पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में समाजवादी पार्टी के चंदौली-भदोही-वाराणसी के एमएलसी प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी की जमानत जब्त कराने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि पहले भी बैलेट पेपर से चुनाव में सपा की जीत हुई थी. इस बार भी बैलेट से चुनाव होंगे और सपा की ही जीत होगी.

वहीं, एमएलसी प्रत्याशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से निवेदन किया कि वह बनारस आकर अपने प्रत्याशी को वोट करें. लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करें. उत्तर प्रदेश चुनाव समाप्त होने के बाद अब एमएलसी चुनाव में समाजवादी पार्टी अपनी ताकत झोंक रही है. समाजवादी पार्टी ने उमेश यादव को एमएलसी प्रत्याशी बनाया है.

सपा एमएलसी प्रत्याशी उमेश यादव

वाराणसी के प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में वाराणसी-चंदौली-भदोही जिले शामिल हैं. इन तीनों जिलों के ग्राम प्रधान, जिला पंचायत अध्यक्ष, बीडीसी, पार्षद, महापौर, सांसद, विधायक समेत प्राधिकरण में निर्वाचित अन्य सदस्य मतदान करेंगे. वाराणसी में प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्र में काफी दिनों तक कपसेठी हाउस का कब्जा जा रहा है.

वहीं, माफिया से माननीय बने बृजेश सिंह के बड़े भाई चुलबुल सिंह लगातार 12 साल तक भजपा के टिकट पर विधान परिषद सदस्य रहे. उनके बाद इनकी भाई बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह फिर खुद बृजेश सिंह भी एमएलसी बने. यानी लगातार लगभग दो दशक से एमएलसी पद इसी परिवार के पास है लेकिन इस बार भाजपा ने डॉ. सुदामा पटेल को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं, समाजवादी पार्टी ने उमेश यादव एमएलसी प्रत्याशी बनाया गया है.

पढ़ेंः PM Modi-Pawar Meeting: संजय राउत के बचाव में उतरे पवार, विपक्षी एकजुटता पर दिया जोर

बाहुबली बृजेश सिंह की पत्नी निर्दली प्रत्याशी अन्नपूर्णा सिंह के सवाल पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी बात पलटते नजर आए. सपा प्रत्याशी का यह भी दावा है कि वाराणसी-चंदौली-भदोही के सभी जनप्रतिनिधियों का प्यार मिल रहा है. समाजवादी पार्टी यह लड़ाई लड़ रही है. हम अपने जनप्रतिनिधि के साथ हमेशा खड़े रहेंगे, उनके मुद्दों को विधानसभा में उठाएंगे. जमीनी स्तर पर काम किया है. इसे लेकर ही चुनाव लड़ रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी : पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में समाजवादी पार्टी के चंदौली-भदोही-वाराणसी के एमएलसी प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी की जमानत जब्त कराने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि पहले भी बैलेट पेपर से चुनाव में सपा की जीत हुई थी. इस बार भी बैलेट से चुनाव होंगे और सपा की ही जीत होगी.

वहीं, एमएलसी प्रत्याशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से निवेदन किया कि वह बनारस आकर अपने प्रत्याशी को वोट करें. लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करें. उत्तर प्रदेश चुनाव समाप्त होने के बाद अब एमएलसी चुनाव में समाजवादी पार्टी अपनी ताकत झोंक रही है. समाजवादी पार्टी ने उमेश यादव को एमएलसी प्रत्याशी बनाया है.

सपा एमएलसी प्रत्याशी उमेश यादव

वाराणसी के प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में वाराणसी-चंदौली-भदोही जिले शामिल हैं. इन तीनों जिलों के ग्राम प्रधान, जिला पंचायत अध्यक्ष, बीडीसी, पार्षद, महापौर, सांसद, विधायक समेत प्राधिकरण में निर्वाचित अन्य सदस्य मतदान करेंगे. वाराणसी में प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्र में काफी दिनों तक कपसेठी हाउस का कब्जा जा रहा है.

वहीं, माफिया से माननीय बने बृजेश सिंह के बड़े भाई चुलबुल सिंह लगातार 12 साल तक भजपा के टिकट पर विधान परिषद सदस्य रहे. उनके बाद इनकी भाई बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह फिर खुद बृजेश सिंह भी एमएलसी बने. यानी लगातार लगभग दो दशक से एमएलसी पद इसी परिवार के पास है लेकिन इस बार भाजपा ने डॉ. सुदामा पटेल को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं, समाजवादी पार्टी ने उमेश यादव एमएलसी प्रत्याशी बनाया गया है.

पढ़ेंः PM Modi-Pawar Meeting: संजय राउत के बचाव में उतरे पवार, विपक्षी एकजुटता पर दिया जोर

बाहुबली बृजेश सिंह की पत्नी निर्दली प्रत्याशी अन्नपूर्णा सिंह के सवाल पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी बात पलटते नजर आए. सपा प्रत्याशी का यह भी दावा है कि वाराणसी-चंदौली-भदोही के सभी जनप्रतिनिधियों का प्यार मिल रहा है. समाजवादी पार्टी यह लड़ाई लड़ रही है. हम अपने जनप्रतिनिधि के साथ हमेशा खड़े रहेंगे, उनके मुद्दों को विधानसभा में उठाएंगे. जमीनी स्तर पर काम किया है. इसे लेकर ही चुनाव लड़ रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.