वाराणसी: एनआरसी और सीएए को लेकर देश भर में प्रदर्शन जारी है. इसको लेकर विपक्षी पार्टियों ने भी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में समाजवादी पार्टी के प्रतिपक्ष नेता रामगोविंद चौधरी पहुंचे. इस दौरान वह जेल में बंद 70 प्रदर्शनकारियों से मिले. उन्होंने आश्वासन दिया कि समाजवादी पार्टी उनके साथ खड़ी है.
- वाराणसी में सीएए और एनआरसी के विरोध में जमकर प्रदर्शन हुआ था.
- प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
- इसके बाद से सीएए और एनआरसी को लेकर वाराणसी की राजनीति तेज हो गई.
- इसी क्रम में रविवार को प्रतिपक्ष नेता रामगोविंद वाराणसी पहुंचे.
- रामगोविंद ने कहा है कि वाराणसी में शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन हुआ था.
- इसके बावजूद 70 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
- इसमें विभिन्न सामाजिक संगठन और राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित लोग भी शामिल हैं.
- तानाशाही के दम पर सरकार लोगों की आवाज को दबाने का काम कर रही है.
ये भी पढ़ें- बीजेपी के कारण देश की अर्थव्यवस्था ICU में पहुंची: अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश मे कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से लचर है. प्रदेश में अपराध का ग्राफ बढ़ गया है. एनआरसी और सीएए के विरोध में हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा.
-रामगोविंद, नेता, समाजवादी पार्टी