वाराणसी: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर भाजपा देश भर में जनसभाएं कर लोगों को उसके फायदे बता रही है. इसी क्रम में शनिवार को काशी के संपूर्णानंद यूनिवर्सिटी में केंद्रीय मंत्री स्मृति और सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ लोगों को CAA के फायदे बताने पहुंचे. इसी बीच सपा कार्यकर्ताओं ने सीएए के विरोध में आक्रोश मार्च का आयोजन किया. सपा नेता मार्च करते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंचना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने रास्ते में ही सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
बीजेपी ने वाराणसी के संपूर्णानंद यूनिवर्सिटी में सीएए के समर्थन में जनसभा का आयोजन किया. इस पर सपा नेता ने CAA के विरोध में बीएचयू के मुख्य द्वार से आक्रोश मार्च निकाला. समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंचना चाहते थे, इसी बीच पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
सपा नेता अमन यादव ने बताया कि हम लोग बीएचयू सिंहद्वार से संपूर्णानंद विश्वविद्यालय तक आक्रोश मार्च निकाल रहे थे. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का आदेश है कि किसी भी हाल में हम इस कानून को लागू नहीं होने देंगे. यह काला कानून है, इसके लिए समाजवादी पार्टी संसद से लेकर सड़क तक लड़ेगी.