वाराणसी: बड़ागांव पुलिस ने शराब तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया. तस्करों के पास से पुलिस ने 50 पेटी अवैध शराब और 480 लीटर स्प्रीट बरामद किया. दोनों की अनुमानित कीमत 5 लाख रूपये बताई जा रही है. तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई.
एसएसपी के निर्देश पर शहर में अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए अभियान चलाया गया. बड़ागांव पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि साईपुर चौराहे के पास से एक कार में अवैध शराब भर कर ले जाई जा रही है. सूचना पर आबकारी निरीक्षक अभय कुमार सिंह को सूचित करके बुलाया गया. पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने मुखबिर की निशानदेही पर साईपुर चौराहा पर एक कार में रखी 50 पेटी अवैध शराब और दो तस्कर पकड़ी.
पूछताछ में तस्कर गौरव जायसवाल और प्रकाश सोनकर ने बताया कि चंगवार में बन्द पड़े पोल्ट्री फार्म में उनके साथी अवैध शराब बनाते हैं. तस्करों की निशानदेही पर 4 अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इसमें श्यामजीत पटेल, सिकन्दर पटेल, बबलू पटेल और विनोद पटेल को गिरफ्तार किया गया है.
तस्करों के पास से शराब बनाने के उपकरण, काले रंग के 8 कंटेनर में तीव्र गंध वाली 480 लीटर स्प्रीट, 8 हजार खाली शीशी, 18 हजार ढक्कन जिस पर लार्ड़ ड़िस्टिलरी लि0 प्रिन्ट है, 16 हजार 356 रैपर ब्लू लाइम ब्रान्ड़ की, 6 हजार 500 नकली क्यू आर कोड़, एक कार, 20 हजार 500 रुपये नकद और 7 फोन बरामद किया गया. गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना बड़ागांव में आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई.