वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अप्रैल को रात 9 बजकर 9 मिनट पर घर की लाइटें बंदकर दीया, मोमबत्ती या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाने की अपील की थी. इसका मकसद पूरे देश को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जागरूक करना है. पीएम मोदी के इस आह्वान को मानते हुए लोग इसकी तैयारियों में जुट गए हैं.
इस बीच संगीत और अध्यात्म की नगरी कहीं जाने वाली काशी में बनारस घराने की मशहूर शास्त्रीय गायिका पद्मश्री सोमा घोष ने अपने तरीके से प्रधानमंत्री के इस आह्वान से जुड़ने की अपील की. शास्त्रीय संगीत गायिका पद्मश्री सोमा घोष ने मुंबई से एक वीडियो ईटीवी भारत को भेजा है, जिसमें उन्होंने संगीत के माध्यम से लोगों को पीएम के इस आह्वान से जुड़ने की अपील की है. साथ ही उन्होंने लोगों से अपने घरोंं में सुरक्षित रहने की अपील करते हुए दीपक जलाने की गुजारिश की है.
इसे भी पढे़ं- वाराणसी : लॉकडाउन ने बंद की बनारस की मशहूर पान