वाराणसी: सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य चार दिवसीय दौरे पर मंगलवार को गृह जनपद वाराणसी पहुंचे है. इस दौरान लक्ष्मण आचार्य ने श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे और बाबा के दरबार में दर्शन पूजन किया. इसके बाद राज्यपाल ने मां कुष्मांडा देवी, संकटमोचन मंदिर में मत्था टेक कर अन्य मंदिरों में दर्शन पूजन कर राज्य में समृद्धि और आशीर्वाद मांगा.
मीडिया से बातचीत के दौरान लक्ष्मण आचार्य ने कहा कि 'जननी और जन्मभूमि स्वर्ग से महान होती है, मैं इसी का हिस्सा हूं. मेरा भाग्य है कि बनारस में संकटमोचन के दर्शन कर प्रार्थना कर सका. जिस राज्य की सेवा करने का मुझे मौका मिला, उस राज्य की सेवा कर अपनी जन्मभूमि काशी का मान बढ़ा सकूं, यही प्रार्थना की है.'
बता दें कि लक्ष्मण आचार्य सिक्किम राज्यपाल बनने के बाद पहली बार बनारस आए हैं. यहां पर उनका विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया. राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य बनारस जिले के रामनगर क्षेत्र के रहने वाले हैं. काशी आने पर तमाम उनके चाहने वाले और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने उनसे मुलाकात की.
बुधवार की सुबह से लोग उनके यहां मिलने के लिए पहुंच रहे है और फोटो खिंचवा रहे हैं. इस दौरान महामहिम राज्यपाल लोगों का सहज भाव से अभिवादन स्वीकार करते नजर आए. वाराणसी दौरे पर सिक्किम के राज्यपाल पूरी तरीके से बनारसी अंदाज में नजर आए. लक्ष्मण आचार्य माथे पर त्रिपुंड और बनारसी गमक्षा के साथ लोगों से मिलते जुलते दिखे. वहीं, उन्होंने महापुरुषों की प्रतिमाओं पर फूल अर्पित कर उनके प्रति अपनी श्रद्धा दिखाई. सिक्किम राज्यपाल लंबे समय तक भाजपा से जुड़े रहे हैं और विभिन्न पदों पर काम किया है.
यह भी पढे़ं:काशी में जलती चिताओं के बीच सजी नाच गाने की महफिल, जानिए क्यों महाश्मशान पर पूरी रात नाचती हैं नगरवधुएं