वाराणसी: काशी के जैन घाट पर युवतियों की टोली ने रंगोली बनाकर लोगों को सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक किया. रंगोली के माध्यम से लोगों को यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि आप किस तरह से सोशल मीडिया पर निर्भर हो गए हैं. अपने आस-पास हो रहे परिवर्तन से आप पूरी तरह वंचित हैं. लोगों ने परिवारों में बैठना छोड़ दिया है और सोशल मीडिया पर ग्रुप बना रहे हैं. युवतियों ने कहा कि आप अपने आस-पड़ोस में हो रहे परिवर्तन पर ध्यान दें. इसके साथ ही हमारे आने वाली पीढ़ी को इस सोशल मीडिया से दूर रखें. बच्चे अपने दादा-दादी के पास बैठकर कहानियां सुनें. वहीं इस रंगोली को देखने के लिए दूर-दूर से लोग एकत्रित हुए. रंगोली को बनाने में लगभग 3 से 4 घंटे लगे. इसमें सोशल मीडिया के दूर रहने का संदेश दिया जा रहा है.
कलाकार रोशनी यादव ने बताया कि वर्तमान समय में जिस तरीके से सभी के दिमाग में सोशल मीडिया छाया हुआ है. तो बस यह एक छोटी सी कोशिश है. लोग सोशल मीडिया से बाहर निकल कर हमारी संस्कृति और हमारी कलाओं के बारे में थोड़ा जानें. अपने आस-पास के वातावरण और अच्छी चीजों को देखें. बहुत सी ऐसी चीजें हैं, जो हमें सोशल मीडिया नहीं दे सकता. खासकर के हमारे बड़े बुजुर्गों के साथ बैठना और उनसे उनके जमाने के तजुर्बे लेना, साथ ही उनके नजरिए को जानना. बहुत सी चीजें हैं जो हमें सोशल मीडिया पर नहीं मिल सकती हैं. तो कृपया करके थोड़ा सोशल मीडिया से बाहर निकल कर अपनी संस्कृति और अपनी सभ्यता के बारे में जानने की कोशिश करें, आपको अच्छा लगेगा.