ETV Bharat / state

श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण जन जागरण के लिए निकाली स्कूटी रैली - श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण

वाराणसी में आज स्कूटी रैली निकाली गई. यह रैली विभिन्न क्षेत्रों से होती हुई संपूर्णानंद यूनिवर्सिटी के पास जाकर समाप्त हुई. इस दौरान महिलाओं ने लोगों को अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर के प्रति जागरूक किया.

स्कूटी रैली निकाली.
स्कूटी रैली निकाली.
author img

By

Published : Feb 7, 2021, 6:16 PM IST

वाराणसी: भगवान शिव की नगरी काशी में रविवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ न्यास की ओर से जन जागरण अभियान के तहत स्कूटी रैली निकाली गई. बीएचयू के सिंहद्वार पर महिलाओं ने सिर पर गेरुआ साफा बांधकर जय श्रीराम और हर-हर महादेव के नारों के साथ स्कूटी रैली निकाली.


शहर के विभिन्न क्षेत्रों से गुजरी रैली

बीएचयू के सिंहद्वार से मंगलाचरण और अयोध्या में बनने वाले भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण के पोस्टर के साथ यह रैली प्रारंभ हुई. दुर्गा मंदिर, मानस मंदिर, भेलूपुर, सिगरा और तेलियाबाग होते हुए संपूर्णानंद यूनिवर्सिटी के पास जाकर समाप्त हुई.

जन-जन तक फैलाएं जागरूकता

डॉ. अंजना श्रीवास्तव ने बताया कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सिंहद्वार से यह रैली निकाली गई, जो शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी में जाकर समाप्त हुई. श्रीराम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान चलाया जा रहा है. हमारा उद्देश्य धन संग्रह करना नहीं, बल्कि जन-जन तक जागृति फैलाएं यही उद्देश्य है. सब की भावनाएं हमारे मंदिर से जुड़ें.

शिक्षित नारी से बनता है शिक्षित समाज

डॉ. अंजना श्रीवास्तव ने कहा कि एक नारी ही घर का निर्माण कर सकती है. एक नारी ही अच्छे समाज का निर्माण कर सकती है. आज जब नारी लोगों को इस महान कार्य के लिए जागृत करेगी, तो समाज जागृत होगा. उन्होंने कहा कि एक नारी ही अच्छे समाज की निर्माता होती है.

वाराणसी: भगवान शिव की नगरी काशी में रविवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ न्यास की ओर से जन जागरण अभियान के तहत स्कूटी रैली निकाली गई. बीएचयू के सिंहद्वार पर महिलाओं ने सिर पर गेरुआ साफा बांधकर जय श्रीराम और हर-हर महादेव के नारों के साथ स्कूटी रैली निकाली.


शहर के विभिन्न क्षेत्रों से गुजरी रैली

बीएचयू के सिंहद्वार से मंगलाचरण और अयोध्या में बनने वाले भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण के पोस्टर के साथ यह रैली प्रारंभ हुई. दुर्गा मंदिर, मानस मंदिर, भेलूपुर, सिगरा और तेलियाबाग होते हुए संपूर्णानंद यूनिवर्सिटी के पास जाकर समाप्त हुई.

जन-जन तक फैलाएं जागरूकता

डॉ. अंजना श्रीवास्तव ने बताया कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सिंहद्वार से यह रैली निकाली गई, जो शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी में जाकर समाप्त हुई. श्रीराम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान चलाया जा रहा है. हमारा उद्देश्य धन संग्रह करना नहीं, बल्कि जन-जन तक जागृति फैलाएं यही उद्देश्य है. सब की भावनाएं हमारे मंदिर से जुड़ें.

शिक्षित नारी से बनता है शिक्षित समाज

डॉ. अंजना श्रीवास्तव ने कहा कि एक नारी ही घर का निर्माण कर सकती है. एक नारी ही अच्छे समाज का निर्माण कर सकती है. आज जब नारी लोगों को इस महान कार्य के लिए जागृत करेगी, तो समाज जागृत होगा. उन्होंने कहा कि एक नारी ही अच्छे समाज की निर्माता होती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.