वाराणसीः जिले के चौकाघाट लकड़ी मंडी तिराहे के पास गुरुवार शाम गोली चलने से हड़कंप मच गया. प्रारंभिक सूचना के आधार पर गोली एक छात्र को लगी है. छात्र को कबीरचौरा अस्पताल ले जाया गया. हालत गंभीर होने के कारण उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. हालांकि अब वह खतरे से बाहर है.
गोली लगने से घायल युवक का नाम 21 वर्षीय विजय नारायण पांडेय है. विजय नारायण को जांघ में गोली लगी है. घायल युवक ने आरोप लगाया कि पुरानी रंजिश में एक छात्र ने ही उसे गोली मारी है. फिलहाल मौके पर पुलिस अधिकारी मौजूद हैं. घटना की जांच की जा रही है. पुलिस ने बताया कि विजय नारायण के बाएं पैर में गोली लगी है. उसकी हालत खतरे से बाहर है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आगे की कार्यवाही की जा रही है.
पढ़ेंः गोंडा में गैंगरेप का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप