वाराणसीः 2000 के नोट सर्कुलेशन से वापस लेने के फैसले के बाद से इसे खर्च करने को लेकर दुविधा बनी हुई है. बाजारों में अचानक से बड़ी तादाद में ये नोट वापस आ गए हैं, जिसके चलते दुकानदारों की समस्या बढ़ गई है. वो इस बड़ी नोट के बदले फुटकर पैसों की व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं. इस समस्या से निपटने के लिए वाराणसी के एक दुकानदार ने अनोखा तरीका निकाला है. यहां लोग 2000 के नोट खर्च भी कर रहे हैं. साथ ही उनको ऑफर भी मिल रहा है.
दरअसल, बीते दिनों आरबीआई ने 2000 के नोट सर्कुलेशन से वापस लेने का फैसला किया. इसके बाद लोगों में इसे खर्च करने की होड़ मच गई. लोग जल्द से जल्द इस नोट को अपने पास से हटा देना चाहते है. वहीं, जिन लोगों के पास ये नोट बड़ी मात्रा में हैं. वो इसे बैंकों में जमा कराने के लिए लाइन में लग रहे हैं. दुकानदारों का कहना है कि बाजार में 2000 के नोट चल तो रहे हैं. लेकिन, लोग इस नोट से 100 से 500 तक का सामान पर खरीद रहे हैं. ऐसे में उन्हें फुटकर देने में समस्या आ रही है.
वहीं, इस समस्या का हल वाराणसी के एक टैटू शाॉप के मालिक ने निकाला है. दुकानदार ने 2000 लेकर आने वाले ग्राहकों के लिए एक ऑफर रखा है. दुकानदार अशोक गोगोई ने कहा, 'आप 2000 का नोट लेकर आइए और उससे अपनी जरूरत के सामान खरीद लीजिए. आपको इस पर ऑफर भी मिलेगा. लेकिन, इसके लिए दुकान पर आपको 2000 रुपये पूरे खर्च करने पड़ेंगे. हम आपको 50 फीसदी की छूट भी दे रहे है.'
दुकानदार ने 50% डिस्काउंट के बारे बताया कि उसकी दुकान पर एक व्यक्ति टैटू बनवाने के लिए आया था. उसने 20 हजार रुपये की कीमत का टैटू पसंद की. इस पर उसे 50 फीसदी की छूट मिल गई. यानी उस टैटू के लिए उसे सिर्फ 10 हजार देना पड़ा. वहीं, दुकान पर टैटू बनवाने आई एक महिला ग्राहक कशिश ने बताया कि यह ऑफर उसे काफी पसंद आया. वह 2000 रुपए खर्च करके 50 फीसदी तक का ऑफर ले गई. कशिश ने बताया कि आमतौर पर दुकानों पर 2000 रुपए खर्च करने पर कोई खास ऑफर नहीं मिलता. लेकिन, यहां गुलाबी नोट खर्च करने पर अच्छा ऑफर मिल रहा है.
बता दें कि सितंबर 2023 तक 2000 के नोट लीगल टेंडर में रहेंगे. तब तक इन्हें खर्च या बैंकों में जमा किया जा सकता है. बैंक शाखाओं में ग्राहक इन नोट्स को बदलवा भी सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः लखनऊ में मकान में खुदाई के दौरान मिला 'खजाना', चांदी के सिक्के बांटकर मजदूर व ठेकेदार फरार