वाराणसी: पीएम मोदी 17 सितंबर को अपना जन्मदिन मनाते हैं. पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पार्टी के कार्यकर्ता उनके जन्मदिन को धूमधाम से मनाते हैं. इसके लिए लोगों ने तैयारियां शूरू कर दीं हैं. पीएम मोदी के जन्मदिन से पूर्व उनका एक प्रसंसक चर्चा में है.
पीएम मोदी का जन्मदिन मनाने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह है, तो वहीं वाराणसी का एक ऐसा दुकानदार है जो पीएम मोदी की दिन-रात प्रशंसा करता है. वाराणसी के किरहिया में पान की दुकान चलाने वाले विजय गुप्ता पीएम मोदी के फैन हैं. वह पिछले 8 सालों के पीएम मोदी के विकास कार्याों, विदेश दौरे व अन्य गतिविधियों से जुड़ी खबरों की पेपर कटिंग अपने पास सुरक्षित रख रहे हैं.
विजय गुप्ता ने अखबार में छपी पीएम मोदी की खबरों की कटिंग अपनी पूरी दुकान में चस्पा कर रखी है. विजय गुप्ता का यह कारनामा काफी आकर्षक लग रहा है. दुकान आने वाले लोग विजय की तारीफ कर रहे हैं. विजय गुप्ता पीएम मोदी को भगवान की तरह मानते हैं.
पीएम के प्रशंसक विजय गुप्ता ने बताया कि वह हर रोज अखबार खरीदते हैं और उसमें छपी पीएम की खबरों की कटिंग कर लेते हैं. इस कटिंग को वह अपनी दुकान में सजाकर रखते हैं. विजय गुप्ता का कहना है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश विश्वगुरू बन रहा है. विजय गुप्ता की मांग है कि वाराणसी दौरे पर पीएम ने जिस गुफा में साधना की थी, उसका नाम मोदीश्वर रखा जाए.
इसे पढ़ें- इतिहास में पहली बार बदली काशी में देव दीपावली की तिथि, जानिए वजह