वाराणसी: जिले की शिवपुर थाने की पुलिस ने रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने वाले वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से असलहा और कारतूस भी बरामद हुआ है.
एक तमंचा और कारतूस हुआ बरामद
शिवपुर थानाध्यक्ष राजीव रंजन उपाध्याय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आरोपी अर्जुन देव हरिजन को शिवपुर सेंट्रल जेल के पास से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के खिलाफ पहले से ही लंका थाने में हत्या और हत्या की कोशिश समेत कई मुकदमे दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि आरोपी के ऊपर शिवपुर के चुप्पेपुर निवासी मुकेश यादव से रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप है.
मुकेश यादव और संजय यादव की पुरानी रंजिश है. संजय यादव ने मुकेश यादव की हत्या कराने के लिए अर्जुन देव की जेल से जमानत कराई थी. मुकेश की हत्या के लिए अर्जुन को पांच लाख रुपये की सुपारी भी दी गई थी. आरोपी के पास से अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है.
मुकेश यादव की करने वाला था हत्या
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह चुप्पेपुर गिलट बाजार के रहने वाले संजय यादव के गैंग का सक्रिय सदस्य है. उसका एक और साथी पंकज यादव है. अर्जुन देव ने संजय यादव के दुश्मन मुकेश यादव की हत्या करने के लिए पांच लाख रुपये की सुपारी ली है.