ETV Bharat / state

दशाश्वमेध घाट पर खुदाई के दौरान मिला शिवलिंग - वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर मिला शिवलिंग

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में कॉरिडोर निर्माण के लिए खुदाई चल रही है. गुरुवार को खुदाई के दौरान एक शिवलिंग मिला. इसके बाद खुदाई का काम रोक दिया गया है.

वाराणसी में  खुदाई के दौरान मिला शिवलिंग
वाराणसी में खुदाई के दौरान मिला शिवलिंग
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 8:30 AM IST

वाराणसीः कहते हैं कि काशी के कंकर-कंकर में भगवान शंकर विराजमान हैं. ऐसा ही कुछ कॉरिडोर के निर्माण के दौरान देखने को मिल रहा है. कॉरिडोर के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर के विस्तारीकरण के दौरान कई मकान ध्वस्त किये गए और कॉरिडोर की खुदाई शुरू हुई तो ऐसे कई शिवलिंग मिले, जिस प्रकार के शिवलिंग का वर्णन पुराणों में मिलता है. गुरुवार को भी दशाश्वमेध घाट पर लगने वाली एलईडी स्क्रीन के लिए हो रही खुदाई के दौरान एक विशाल शिवलिंग मिला, जिसके बाद काम को रोक दिया गया.

वाराणसी में खुदाई के दौरान मिला शिवलिंग

लोगों के लिए बना आकर्षण का केंद्र
खुदाई के दौरान मिले शिवलिंग को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. कुछ लोग तो इस शिवलिंग को सैकड़ों वर्ष पुराना बता रहे हैं. फिलहाल काम रोक दिया गया है. शिवलिंग की जानकारी करने के लिए पुरातात्विक टीम को बुलाया गया है.

शिवलिंग को लेकर पंडितों की राय
खुदाई के दौरान मिले शिवलिंग की जानकारी देते हुए पंडित राजू झा ने बताया कि जिस घाट पर ये शिवलिंग मिला है वो घाट कभी देवी - देवताओं की तपोभूमि हुआ करती थी. उन्होंने बताया कि इस घाट पर स्वयं ब्रह्मा जी ने दस बार अश्वमेध यज्ञ किया था जिसके कारण इस घाट का नाम दशाश्वमेध घाट पड़ा. उन्होंने बताया कि जहां पर ये विशाल शिवलिंग मिला है उस जगह पर यज्ञ कुंड हुआ करता था. उसके पास वाले घाट पर वेद मंडप हुआ करता था. साथ ही बताया कि खुदाई में मिला शिवलिंग हजारों वर्ष पुराना हो सकता है.

वाराणसीः कहते हैं कि काशी के कंकर-कंकर में भगवान शंकर विराजमान हैं. ऐसा ही कुछ कॉरिडोर के निर्माण के दौरान देखने को मिल रहा है. कॉरिडोर के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर के विस्तारीकरण के दौरान कई मकान ध्वस्त किये गए और कॉरिडोर की खुदाई शुरू हुई तो ऐसे कई शिवलिंग मिले, जिस प्रकार के शिवलिंग का वर्णन पुराणों में मिलता है. गुरुवार को भी दशाश्वमेध घाट पर लगने वाली एलईडी स्क्रीन के लिए हो रही खुदाई के दौरान एक विशाल शिवलिंग मिला, जिसके बाद काम को रोक दिया गया.

वाराणसी में खुदाई के दौरान मिला शिवलिंग

लोगों के लिए बना आकर्षण का केंद्र
खुदाई के दौरान मिले शिवलिंग को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. कुछ लोग तो इस शिवलिंग को सैकड़ों वर्ष पुराना बता रहे हैं. फिलहाल काम रोक दिया गया है. शिवलिंग की जानकारी करने के लिए पुरातात्विक टीम को बुलाया गया है.

शिवलिंग को लेकर पंडितों की राय
खुदाई के दौरान मिले शिवलिंग की जानकारी देते हुए पंडित राजू झा ने बताया कि जिस घाट पर ये शिवलिंग मिला है वो घाट कभी देवी - देवताओं की तपोभूमि हुआ करती थी. उन्होंने बताया कि इस घाट पर स्वयं ब्रह्मा जी ने दस बार अश्वमेध यज्ञ किया था जिसके कारण इस घाट का नाम दशाश्वमेध घाट पड़ा. उन्होंने बताया कि जहां पर ये विशाल शिवलिंग मिला है उस जगह पर यज्ञ कुंड हुआ करता था. उसके पास वाले घाट पर वेद मंडप हुआ करता था. साथ ही बताया कि खुदाई में मिला शिवलिंग हजारों वर्ष पुराना हो सकता है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.