ETV Bharat / state

ज्ञानवापी में श्रृंगार गौरी और आदिविशेश्वर के जलाभिषेक को लेकर शिव सैनिकों का हंगामा, 24 हिरासत में - Varanasi news

वाराणसी में सोमवार को शिव सैनिकों (Varanasi Shiv Sainik ruckus) ने ज्ञानवापी में श्रृंगार गौरी और आदिविशेश्वर के जलाभिषेक को लेकर हंगामा किया. पुलिस अधिकारियों ने उन्हें काफी समझाने की कोशिश की, इसके बावजूद वह जिद पर अड़े रहे.

वाराणसी में शिव सैनिकों ने हंगामा किया.
वाराणसी में शिव सैनिकों ने हंगामा किया.
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 28, 2023, 4:08 PM IST

वाराणसी में शिव सैनिकों ने हंगामा किया.

वाराणसी : श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर से सटे ज्ञानवापी परिसर को लेकर मामला कोर्ट में चल रहा है. ज्ञानवापी परिसर के अंदर मौजूद श्रृंगार गौरी में नियमित दर्शन को लेकर एक अलग याचिका पर सुनवाई भी की जा रही है. इन सबके बीच सोमवार को बड़ी संख्या में शिव सैनिक ज्ञानवापी परिसर के अंदर मौजूद श्रृंगार गौरी मंदिर में जलाभिषेक के लिए पहुंच गए. पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोक दिया. बड़ी संख्या में शिव सैनिकों ने नारेबाजी की. सावन के अंतिम सोमवार पर वे पुरानी परंपरा का निर्वहन करने पर जलाभिषेक की जिद पर अड़ गए. इसके बाद पुलिस ने करीब 24 शिव सैनिकों को हिरासत में ले लिया. बाद में उन्हें छोड़ दिया गया.

जुलूस के रूप में पहुंचे शिव सैनिक : शिवसैनिकों की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन के अंतिम सोमवार को बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक व माता श्रृंगार गौरी का दर्शन पूजन व आरती की जिद की जाती है. इसी कड़ी में सोमवार को भी सैकड़ों शिवसैनिक निकल पड़े. अलग अलग जगहों से जुलूस के रूप में शिव सैनिक लक्सा चौराहा रामलीला मैदान में एकत्रित हुए. शिव सैनिकों के अलावा व भवानी सेना की महिलाएं भी पहुंच गईं.

शिव सैनिकों ने की नारेबाजी : शिव सैनिकों ने कहा कि बाबा हम लोग आएंगे, जल वही चढ़ाएंगे. ज्ञानवापी मस्जिद को हटाया जाए, आदिविशेश्वर नाथ का दर्शन व जलाभिषेक करने दिया जाए आदि नारेबाजी की. सैकड़ों शिवसैनिकों को गौदौलिया चौराहे पर प्रशासन की तरफ से रोक दिया गया. सैकड़ों शिवसैनिकों को हिरासत में लिया गया. इस संदर्भ में एसीपी दशा समेत अवधेश पांडे ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिव सैनिकों का एक जत्था श्रृंगार गौरी के जलाभिषेक के लिए पहुंचा था. उन्हें रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वह जिद कर रहे थे. इसके बाद करीब 24 शिव सैनिकों को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया गया. बाद में उन्हें छोड़ दिया गया.

यह भी पढ़ें : सावन के अंतिम सोमवार पर काशी विश्वनाथ मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब

यूपी में राखी का कारोबार: मोदी-योगी के साथ चंद्रयान राखियों की बढ़ी डिमांड

वाराणसी में शिव सैनिकों ने हंगामा किया.

वाराणसी : श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर से सटे ज्ञानवापी परिसर को लेकर मामला कोर्ट में चल रहा है. ज्ञानवापी परिसर के अंदर मौजूद श्रृंगार गौरी में नियमित दर्शन को लेकर एक अलग याचिका पर सुनवाई भी की जा रही है. इन सबके बीच सोमवार को बड़ी संख्या में शिव सैनिक ज्ञानवापी परिसर के अंदर मौजूद श्रृंगार गौरी मंदिर में जलाभिषेक के लिए पहुंच गए. पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोक दिया. बड़ी संख्या में शिव सैनिकों ने नारेबाजी की. सावन के अंतिम सोमवार पर वे पुरानी परंपरा का निर्वहन करने पर जलाभिषेक की जिद पर अड़ गए. इसके बाद पुलिस ने करीब 24 शिव सैनिकों को हिरासत में ले लिया. बाद में उन्हें छोड़ दिया गया.

जुलूस के रूप में पहुंचे शिव सैनिक : शिवसैनिकों की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन के अंतिम सोमवार को बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक व माता श्रृंगार गौरी का दर्शन पूजन व आरती की जिद की जाती है. इसी कड़ी में सोमवार को भी सैकड़ों शिवसैनिक निकल पड़े. अलग अलग जगहों से जुलूस के रूप में शिव सैनिक लक्सा चौराहा रामलीला मैदान में एकत्रित हुए. शिव सैनिकों के अलावा व भवानी सेना की महिलाएं भी पहुंच गईं.

शिव सैनिकों ने की नारेबाजी : शिव सैनिकों ने कहा कि बाबा हम लोग आएंगे, जल वही चढ़ाएंगे. ज्ञानवापी मस्जिद को हटाया जाए, आदिविशेश्वर नाथ का दर्शन व जलाभिषेक करने दिया जाए आदि नारेबाजी की. सैकड़ों शिवसैनिकों को गौदौलिया चौराहे पर प्रशासन की तरफ से रोक दिया गया. सैकड़ों शिवसैनिकों को हिरासत में लिया गया. इस संदर्भ में एसीपी दशा समेत अवधेश पांडे ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिव सैनिकों का एक जत्था श्रृंगार गौरी के जलाभिषेक के लिए पहुंचा था. उन्हें रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वह जिद कर रहे थे. इसके बाद करीब 24 शिव सैनिकों को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया गया. बाद में उन्हें छोड़ दिया गया.

यह भी पढ़ें : सावन के अंतिम सोमवार पर काशी विश्वनाथ मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब

यूपी में राखी का कारोबार: मोदी-योगी के साथ चंद्रयान राखियों की बढ़ी डिमांड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.