वाराणसी: गंगा को अविरल और निर्मल बनाने के लिए प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना गंगा यात्रा मंगलवार देर शाम वाराणसी पहुंची. यहां पर गंगा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया. वाराणसी के अस्सी घाट से बुधवार गंगा यात्रा को रवाना किया गया, जहां से गंगा यात्रा अपने अगले पड़ाव मिर्जापुर के लिए रवाना हुई.
अस्सी घाट पर गंगा यात्रा के दौरान पूरे काशीवासियों की तरफ से हमने एक आकृति अस्सी घाट पर बनायी है, जिसमें मां गंगा और भगवान शंकर को दर्शाया है. इसके साथ ही एक हाथ बनाया है, जिसमें जंगली जीवों को दर्शाया गया है. मछली कछुआ मगरमच्छ इनको संरक्षण करने का संदेश इस कलाकृति के माध्यम से देने का प्रयास किया है.
-रूपेश सिंह, कलाकार, छात्र, काशी विद्यापीठ