ETV Bharat / state

गंगा विलास क्रूज की रवानगी से पहले काशी में शंकर महादेवन सुनाएंगे मां गंगा की पौराणिक गाथा - कर्तव्य गंगा

एमवी गंगा विलास (MV Ganga Vilas) क्रूज को 13 जनवरी को वाराणसी में रवानगी से पहले प्रख्यात गायक शंकर महादेवन (Singer Shankar Mahadevan) विश्वनाथ धाम (Vishwanath Dham) से देश के नदियों की पौराणिक गाथा सुनाएंगे.

वाराणसी में रवानगी से
वाराणसी में रवानगी से
author img

By

Published : Jan 11, 2023, 8:02 PM IST

वाराणसी: एमवी गंगा विलास के साथ दुनिया की सबसे लंबी क्रूज यात्रा के 13 जनवरी को होने वाले शुभारंभ की पूर्व संध्या पर संस्कृति मंत्रालय की तरफ से 12 जनवरी को वाराणसी में सांस्कृतिक कार्यक्रम 'सुर सरिता - सिम्फनी ऑफ गंगा' का आयोजन किया जाएगा. श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में आयोजित इस कार्यक्रम में देश के प्रख्यात गायक शंकर महादेवन अपनी प्रस्तुति देंगे. संगीत कार्यक्रम के दौरान गंगा विलास क्रूज में यात्रा करने वाले पर्यटकों सहित अन्य लोग सुर तरंगिनियों का आनंद लेने के साथ-साथ मां गंगा के महत्व तथा उनके प्रति अपनी जिम्मेदारियों से भी परिचित होगें. जिला प्रशासन की ओर से बुधवार की इस बारे में जानकारी दी गई.

वाराणसी जिला प्रशासन की तरफ से बताया गया है कि यह सुर संध्या यह अहसास कराएगी की मां गंगा कैसे हर भारतीय तथा संपूर्ण मानवता के लिए हैं. एक देवी के रूप में पूजनीय हैं. एमवी गंगा विलास क्रूज 51 दिनों की यात्रा में उत्तर प्रदेश, बिहार, बांग्लादेश और असम को पार करेगा. इन जगहों पर नदी से जुड़ी पौराणिक कथाओं और किंवदंतियों का अपना इतिहास रहा है. इसको देखते हुए इस संगीत कार्यक्रम में अलग-अलग राज्यों से अलग-अलग फ्लेवर देने के लिए गानों को चुना गया है. असम, बिहार और बंगाल के लोक संगीतकार गंगा, यमुना और ब्रह्मपुत्र नदियों को श्रद्धा भाव प्रदर्शित करने के लिए लोकप्रिय गायक शंकर महादेवन के साथ शामिल होंगे. तकरीबन एक घंटे के शो का समापन शंकर महादेवन की ’कर्तव्य गंगा’ की स्तुति के साथ होगा. ’कर्तव्य गंगा’ नदी देवी से वादा करता है कि हर भारतवासी हमेशा उसकी देखभाल करेगा. उसके जल की रक्षा के लिए हम सबलोग सब कुछ करेंगे. जैसे वह हमेशा हमारी रक्षा करती रही हैं. इस कार्यक्रम के दौरान ऑडियो-विजुअल प्रस्तुति के माध्यम से नदी और उसकी चिरस्थायी प्रासंगिकता को प्रदर्शित किया जाएगा. यह एमवी गंगा विलास भारत को दुनिया के नदी क्रूज मानचित्र पर लाएगा. भारत के लिए नदी क्रूज पर्यटन के एक नए युग की शुरुआत करेगा.

वाराणसी: एमवी गंगा विलास के साथ दुनिया की सबसे लंबी क्रूज यात्रा के 13 जनवरी को होने वाले शुभारंभ की पूर्व संध्या पर संस्कृति मंत्रालय की तरफ से 12 जनवरी को वाराणसी में सांस्कृतिक कार्यक्रम 'सुर सरिता - सिम्फनी ऑफ गंगा' का आयोजन किया जाएगा. श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में आयोजित इस कार्यक्रम में देश के प्रख्यात गायक शंकर महादेवन अपनी प्रस्तुति देंगे. संगीत कार्यक्रम के दौरान गंगा विलास क्रूज में यात्रा करने वाले पर्यटकों सहित अन्य लोग सुर तरंगिनियों का आनंद लेने के साथ-साथ मां गंगा के महत्व तथा उनके प्रति अपनी जिम्मेदारियों से भी परिचित होगें. जिला प्रशासन की ओर से बुधवार की इस बारे में जानकारी दी गई.

वाराणसी जिला प्रशासन की तरफ से बताया गया है कि यह सुर संध्या यह अहसास कराएगी की मां गंगा कैसे हर भारतीय तथा संपूर्ण मानवता के लिए हैं. एक देवी के रूप में पूजनीय हैं. एमवी गंगा विलास क्रूज 51 दिनों की यात्रा में उत्तर प्रदेश, बिहार, बांग्लादेश और असम को पार करेगा. इन जगहों पर नदी से जुड़ी पौराणिक कथाओं और किंवदंतियों का अपना इतिहास रहा है. इसको देखते हुए इस संगीत कार्यक्रम में अलग-अलग राज्यों से अलग-अलग फ्लेवर देने के लिए गानों को चुना गया है. असम, बिहार और बंगाल के लोक संगीतकार गंगा, यमुना और ब्रह्मपुत्र नदियों को श्रद्धा भाव प्रदर्शित करने के लिए लोकप्रिय गायक शंकर महादेवन के साथ शामिल होंगे. तकरीबन एक घंटे के शो का समापन शंकर महादेवन की ’कर्तव्य गंगा’ की स्तुति के साथ होगा. ’कर्तव्य गंगा’ नदी देवी से वादा करता है कि हर भारतवासी हमेशा उसकी देखभाल करेगा. उसके जल की रक्षा के लिए हम सबलोग सब कुछ करेंगे. जैसे वह हमेशा हमारी रक्षा करती रही हैं. इस कार्यक्रम के दौरान ऑडियो-विजुअल प्रस्तुति के माध्यम से नदी और उसकी चिरस्थायी प्रासंगिकता को प्रदर्शित किया जाएगा. यह एमवी गंगा विलास भारत को दुनिया के नदी क्रूज मानचित्र पर लाएगा. भारत के लिए नदी क्रूज पर्यटन के एक नए युग की शुरुआत करेगा.

यह भी पढ़ें- वाराणसी पहुंचा दुनिया का सबसे लंबा गंगा विलास क्रूज, पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.