ETV Bharat / state

वाराणसी : 'सीरो सर्विलांस' का हुआ समापन, एकत्रित किए गए 1,448 सैंपल

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 4 सितंबर से चल रहे सीरो सर्विलांस का समापन हो गया है. इस दौरान 1,448 सैंपल एकत्रित किए गए हैं. इन सैंपल्स की जांच से लोगों में इस महामारी के प्रति उत्पन्न हो रही रोग प्रतिरोधक क्षमता का आंकलन किया जाएगा.

varanasi news
सीरो सर्विलांस के तहत लोगों का सैंपल एकत्रित करती स्वास्थ्य विभाग की टीम
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 3:34 AM IST

वाराणसी: जिले में कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशन में 4 सितंबर से चलाये जा रहे 'सीरो सर्विलांस' अभियान का मंगलवार को समापन किया गया. इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि, कोविड-19 रोग के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोगों में इस रोग के प्रति पैदा हो रही रोग-प्रतिरोधक क्षमता के स्तर को जांचने के लिए 'सीरो सर्विलांस' का अभियान चलाया गया, जो सफल रहा. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों में कोविड-19 से प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से संक्रमित होने की स्थिति का आंकलन करना था.


मुख्य बिंदु-

  • कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए वाराणसी में चला 'सीरो सर्विलांस' अभियान
  • 4 सितंबर से शुरू 'सीरो सर्विलांस' अभियान का 8 सितंबर को हुआ समापन
  • जनपद के 45 क्षेत्रों से एकत्रित किए गए कुल 1448 सैंपल


वहीं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीबी सिंह ने बताया कि पांच दिवसीय सर्विलांस में जनपद के निर्धारित कुल 45 स्थानों से कुल 1448 सैंपल एकत्रित किए गए. सर्विलांस के तहत कुल 1440 सैंपल एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया था. इस अभियान के अंतिम दिन निर्धारित कुल 45 स्थानों में से शेष बचे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से 138 सैंपल एकत्रित किए गए. उन्होंने कहा कि सर्विलांस में लगी टीमों ने पूरे उत्साह और मेहनत से इस अभियान को सफल बनाया है.

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ एसएस कनौजिया ने बताया कि, मंगलवार को ग्रामीण क्षेत्र में काशी विद्यापीठ ब्लॉक के करौंदी और रामनगर के साथ शहरी क्षेत्र में दुर्गाकुंड के वार्ड नंबर- 14 एवं लल्लापुरा के वार्ड नंबर-41 से सैंपल एकत्रित किए गए.

वाराणसी: जिले में कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशन में 4 सितंबर से चलाये जा रहे 'सीरो सर्विलांस' अभियान का मंगलवार को समापन किया गया. इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि, कोविड-19 रोग के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोगों में इस रोग के प्रति पैदा हो रही रोग-प्रतिरोधक क्षमता के स्तर को जांचने के लिए 'सीरो सर्विलांस' का अभियान चलाया गया, जो सफल रहा. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों में कोविड-19 से प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से संक्रमित होने की स्थिति का आंकलन करना था.


मुख्य बिंदु-

  • कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए वाराणसी में चला 'सीरो सर्विलांस' अभियान
  • 4 सितंबर से शुरू 'सीरो सर्विलांस' अभियान का 8 सितंबर को हुआ समापन
  • जनपद के 45 क्षेत्रों से एकत्रित किए गए कुल 1448 सैंपल


वहीं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीबी सिंह ने बताया कि पांच दिवसीय सर्विलांस में जनपद के निर्धारित कुल 45 स्थानों से कुल 1448 सैंपल एकत्रित किए गए. सर्विलांस के तहत कुल 1440 सैंपल एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया था. इस अभियान के अंतिम दिन निर्धारित कुल 45 स्थानों में से शेष बचे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से 138 सैंपल एकत्रित किए गए. उन्होंने कहा कि सर्विलांस में लगी टीमों ने पूरे उत्साह और मेहनत से इस अभियान को सफल बनाया है.

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ एसएस कनौजिया ने बताया कि, मंगलवार को ग्रामीण क्षेत्र में काशी विद्यापीठ ब्लॉक के करौंदी और रामनगर के साथ शहरी क्षेत्र में दुर्गाकुंड के वार्ड नंबर- 14 एवं लल्लापुरा के वार्ड नंबर-41 से सैंपल एकत्रित किए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.