वाराणसी: बीएचयू कैंपस में चौकीदारों सहित करीब 500 सुरक्षाकर्मी ड्यूटी करते हैं. कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए इन्हें एक साथ मेस में भोजन करने तथा एक साथ बैठने को मना कर दिया गया है. मेस में सुरक्षाकर्मी अलग-अलग समय पर पहुंचकर भोजन कर रहे हैं. अधिकतर सुरक्षाकर्मी टिफिन में खाना पैक करा कर ले जाते हैं. इन्हें लगातार सोशल डिस्टेंस व कोरोना वायरस से बचने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
चीफ प्रॉक्टर प्रो. ओपी राय ने कहा कि अस्पताल में ड्यूटी दे रहे सुरक्षाकर्मियों को साबुन व मास्क बांटे गए हैं. कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने तथा इससे बचने का प्रशिक्षण भी दिया गया है. सुरक्षाकर्मियों में सोशल डिस्टेंस को बनाए रखने के लिए कुछ समय के लिए इन्हें खाली हॉस्टलों में रखने का फैसला हुआ है. इन कर्मचारियों को चीफ प्रॉक्टर कार्यालय में एक साथ आकर हाजिरी भरने को मना कर दिया गया है. एक-एक करके सुरक्षाकर्मी अलग-अलग समय पर हाजिरी भरेंगे.