वाराणसी: आज कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर काशी में जबरदस्त भीड़ उमड़ी है. सुबह से ही गंगा स्नान करने वालों का सिलसिला जारी है. भीड़ लगातार घाटों पर बढ़ती जा रही है. भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए भारी फोर्स बल की तैनाती की गई है. बम स्क्वायड और एटीएस की टीमें लगातार घाटों पर निगरानी बनाए हुए हैं. एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह का कहना है कि रात 12 बजे से स्नान जारी है. सभी घाटों पर जबरदस्त भीड़ उमड़ी है, जिसमें दशाश्वमेध घाट पर भीड़ ज्यादा है. गोदौलिया चौराहा, चितरंजन पार्क से डायवर्जन किया गया है. एनडीआरएफ की टीम, फ्लड टीम और जल पुलिस की टीम घाटों पर भ्रमण कर रही है. गहराई ज्यादा होने की वजह से लगातार अनाउंसमेंट किया जा रहा है. गंगा स्नान-दर्शन लगातार चल रहा है. पीएसी और पैरामिलिट्री फोर्सेज की तैनाती भी की गई है.
इसे भी पढ़ें:- कार्तिक पूर्णिमा पर काशी के घाटों पर हुई गंगा पुत्र भीष्म की पूजा
घाटों पर रुकने और दुकान लगाने से मना
फिलहाल, कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर गंगा घाट पर भीड़ के मद्देनजर किसी भी आतंकी घटना या अप्रिय घटना को रोकने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. सड़क से लेकर घाट और गंगा में लगातार अलग-अलग टीमें गश्त कर रही है. घाटों पर रुकने और दुकान लगाने से मना किया गया है. इसे लेकर लगातार अनाउंसमेंट किया जा रहा है. न मानने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है.