वाराणसी: जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने 29 मार्च की दोपहर 12 बजे से रात्रि तक गंगा के सभी घाटों पर धारा 144 लागू कर करने के आदेश दिए हैं. डीएम ने बताया कि जिले में होली का पर्व परम्परागत रूप से मनाया जाएगा. दरअसल, होली के त्योहार पर लोग होली समाप्ति के बाद गंगा नदी में स्नान करने के लिए जाते हैं. किसी भी दुर्घटना को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने ये कदम उठाया है.
कानून व्यवस्था बनाये रखने निर्देश
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने जनपद के समस्त गंगा घाटों पर सुरक्षा, कानून व्यवस्था बनाए रखने और अराजकतत्वों की गतिविधियों पर नजर बनाए रखने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. डीएम ने कहा यदि कोई व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करता पाया जाएगा तो उसके खिलाफ धारा-144 के तहत कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-बलरामपुर में 2 अप्रैल तक लागू रहेगी धारा 144, इन गतिविधियों से बनाएं दूरी
नावों के संचालन पर रहेगी रोक
होली के दिन गंगा नदी में नावों के संचालन पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा. डीएम ने अपील की है कि कोई भी व्यक्ति साबुन लगाकर गंगा घाटों पर स्नान न करे और न ही डिटर्जेन्ट से कपड़े धुले. अन्यथा उसके खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी.