वाराणसीः जिले में एक तरफ प्रथम चरण के टीकाकरण को पूर्ण करने की कवायद चल रही है, तो वहीं दूसरी ओर टीकाकरण के दूसरे चरण की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. शासन से मिले निर्देश के बाद मंडल में पांच फरवरी से कोविड टीकाकरण के दूसरे चरण की शुरुआत होगी. इसमें फ्रंटलाइन वर्करों को कोविशील्ड लगाया जाएगा.
फ्रंटलाइन वर्कस की तैयार हो रही है सूची
अपर निदेशक डॉ. एस के उपाध्याय ने बताया कि मंडल के सभी फ्रंटलाइन वर्करों की सूची तैयार की जा रही है. 4 फरवरी तक टीकाकरण सत्र का आयोजन कर पहले चरण के टीकाकरण को पूर्ण कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि 5 फरवरी से दूसरे चरण को शुरू करने का निर्देश दिया गया है, जिसकी तैयारियां चल रही है. इसके साथ ही गाइडलाइन मिलते ही तीसरे चरण के लिए 50 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों का विवरण जुटाया जाएगा.
16 जनवरी से शुरू हुआ टीकाकरण का महाभियान
16 जनवरी से ही पूरे देश में वैक्सीनेश का महाभियान चल रहा है. पहले दिन जिले के छह केंद्रों पर और 22 जनवरी को 15 केंद्रों पर दो सत्र में टीकाकरण आयोजित किया गया. इस दौरान स्वास्थ्यकर्मियों को कोविशील्ड लगाया गया. पहले चरण में जिले भर में कुल 18 हजार स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए 13 और 20 जनवरी को वैक्सीन भी वाराणसी लाई गई थी.