वाराणसी : जनपद में बीती देर रात सड़क हादसे में एक मासूम की मौत हो गई. चोलापुर में बारात से वापस जा रही स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गई. गाड़ी में सवार 8 लोग घायल हो गए और एक बच्चे की मौत हो गई. वहीं, घायलों में एक बच्चे की स्थिति अभी भी नाजुक है. उसका उपचार बीएचयू ट्रामा सेंटर में चल रहा है.
चोलापुर थाना क्षेत्र के डेरवा ताड़ी निवासी राजेंद्र यादव के तीन लड़कों में से सबसे छोटे लड़के जितेंद्र यादव की शादी थी. गुरुवार रात एक बजे सिंधोरा ताड़ी से बाराती शादी के कार्यक्रम से लौट रहे थे.लौटते समय बारातियों से भरी स्कॉर्पियो कार धरसौना-चकरमा मार्ग के बीच स्थित जगदीशपुर प्राथमिक विद्यालय के पास विद्युत पोल से टकरा गई. हादसे में गौरव यादव पुत्र कमलेश यादव (5) निवासी डेरवा ताड़ी मासूम की मौत हो गई. वहीं स्कॉर्पियो कार में सवार 8 लोग मामूली रूप से घायल हो गए. घायलों में एक मासूम की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. उसका उपचार बीएचयू ट्रामा सेंटर में चल रहा है.
इसे भी पढ़े-दुग्धवाहन से टकराकर बाइक सवार की मौत, एक घायल
नशे के चलते मातम में तब्दील हुई खुशियां : जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात जितेंद्र की बारात गई. बारात में शामिल परिवार के कुछ सदस्य और बच्चे स्कॉर्पियो से घर वापस लौट रहे थे. जब स्कॉर्पियो जगदीशपुर प्राथमिक विद्यालय के समीप पहुंची तो रफ्तार अधिक होने के चलते स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गयी. दुर्घटना की सूचना जब बारात में शामिल लोगों को मिली तो शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. रात में ही बारात में शामिल परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि गाड़ी में शराब की खाली बोतलें पड़ीं थीं. उसमें बैठे लोग लड़खड़ा रहे थे. ग्रामीणों के अनुसार यह दुर्घटना नशे के चलते हुई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप