वाराणसी: धर्म की नगरी काशी में शत-प्रतिशत मतदान के लिए सामाजिक संस्थाओं ने शंखनाद कर काशी वासियों का आह्वान किया. काशी के विश्व प्रसिद्ध तुलसी घाट पर 11 वैदिक विद्वानों ने शंखनाद कर लोगों का आह्वान किया कि वह घरों से निकले और शत-प्रतिशत मतदान करें.
- 19 अप्रैल को वाराणसी में मतदान होना है.
- वाराणसी में सामाजिक संस्थाएं आस्था से जुड़कर लोगों को मतदान के लिए जागरुक करने का प्रयास कर रहे हैं.
- सामाजिक संस्था के इस मतदान जागरूकता से वाराणसी में मतदान का प्रतिशत बढ़ सकेगा.
डॉ. उत्तम ओझा के अनुसार
- शंख एक अत्यधिक पवित्र वाद्ययंत्र है.
- सुख पड़े हुए मानवीय चेतना को जागृत करने का कार्य करती है.
- ऐसा शास्त्रों में कहा गया है कि संघ के द्वारा की गई ध्वनि कभी व्यर्थ नहीं जाती.
- इसीलिए काशी में सोए हुए मतदाताओं को जागृत करने के लिए शंखनाद किया गया.