ETV Bharat / state

मंत्री अनिल राजभर लीडर नहीं, लोडर हैं : डॉ. अरविंद राजभर - वाराणसी लेटेस्ट न्यूज

वाराणसी पहुंचे सपा-सुभासपा गठबंधन प्रत्याशी डॉ. अरविंद राजभर अपने खिलाफ चुनावी मैदान में उतारे गए भाजपा प्रत्याशी व मंत्री अनिल राजभर पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि वो लीडर नहीं लोडर हैं. वह चाहते हैं कि वो उनके खिलाफ चुनाव लड़ें.

etv bharat
मंत्री अनिल राजभर लीडर नहीं, लोडर हैं : डॉ. अरविंद राजभर
author img

By

Published : Feb 7, 2022, 9:46 AM IST

वाराणसी: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के बेटे व शिवपुर विधानसभा से सपा-सुभासपा गठबंधन प्रत्याशी डॉ. अरविंद राजभर रविवार को वाराणसी पहुंचे. इस दौरान वो अपने खिलाफ चुनावी मैदान में उतारे गए भाजपा प्रत्याशी व मंत्री अनिल राजभर पर जमकर बरसे. मंत्री अनिल राजभर पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वो लीडर नहीं लोडर हैं, जब सदन में ओम प्रकाश राजभर सर्वांगणीय विकास के लिए सर्वसमाज की बात कर रहे थे तब उन्होंने लीडरशिप क्यों नहीं दिखाई. उन्होंने कहा मैं खुद चाहता हूं कि वो शिवपुर विधानसभा से मेरे खिलाफ प्रत्याशी हों.

डॉ. अरविंद राजभर ने कहा कि लोग जानना चाहते थे कि समाजवादी पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी किस एजेंडे को लेकर चुनावी मैदान में है. इसके लिए हम लोग लगातार क्षेत्रो में भ्रमण कर रहे हैं. समाज के हर वर्ग का समर्थन प्राप्त हो रहा हैं. उन्होंने कहा कि लोगों की तरफ से यह बताया जा रहा है कि इस बार पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने जो नारा दिया है, कि बंगाल में खेला हुआ था, उत्तर प्रदेश में खदेड़ा होगा. यह सच साबित होगा. उन्होंने कहा भाजपा से हर जाति-वर्ग के लोग त्रस्त हैं. लोगों की समस्याओं का सिर्फ एक समाधान है, अखिलेश यादव को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना है.

डॉ. अरविंद राजभर का बयान

यह भी पढ़ें- कई के कटे टिकट, पति-पत्नी के मामले में पतियों को भाजपा ने दी तरजीह

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्होंने अपना एजेंडा तैयार कर लिया है. शिवपुर विधानसभा की खराब सड़को को दुरुस्त कराया जाएगा. क्योंकि शिवपुर विधानसभा विकास में काफी पीछे है. भाजपा के लोग विकास का दावा कर रहे थे, लेकिन धरातल पर जाने पर सच्चाई दिख रही है. इसके साथ ही उन्होंने स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि लता मंगेशकर संगीत के माध्यम से पूरे देश को जोड़ने का काम किया था, उनका जाना अपूरणीय क्षति है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के बेटे व शिवपुर विधानसभा से सपा-सुभासपा गठबंधन प्रत्याशी डॉ. अरविंद राजभर रविवार को वाराणसी पहुंचे. इस दौरान वो अपने खिलाफ चुनावी मैदान में उतारे गए भाजपा प्रत्याशी व मंत्री अनिल राजभर पर जमकर बरसे. मंत्री अनिल राजभर पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वो लीडर नहीं लोडर हैं, जब सदन में ओम प्रकाश राजभर सर्वांगणीय विकास के लिए सर्वसमाज की बात कर रहे थे तब उन्होंने लीडरशिप क्यों नहीं दिखाई. उन्होंने कहा मैं खुद चाहता हूं कि वो शिवपुर विधानसभा से मेरे खिलाफ प्रत्याशी हों.

डॉ. अरविंद राजभर ने कहा कि लोग जानना चाहते थे कि समाजवादी पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी किस एजेंडे को लेकर चुनावी मैदान में है. इसके लिए हम लोग लगातार क्षेत्रो में भ्रमण कर रहे हैं. समाज के हर वर्ग का समर्थन प्राप्त हो रहा हैं. उन्होंने कहा कि लोगों की तरफ से यह बताया जा रहा है कि इस बार पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने जो नारा दिया है, कि बंगाल में खेला हुआ था, उत्तर प्रदेश में खदेड़ा होगा. यह सच साबित होगा. उन्होंने कहा भाजपा से हर जाति-वर्ग के लोग त्रस्त हैं. लोगों की समस्याओं का सिर्फ एक समाधान है, अखिलेश यादव को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना है.

डॉ. अरविंद राजभर का बयान

यह भी पढ़ें- कई के कटे टिकट, पति-पत्नी के मामले में पतियों को भाजपा ने दी तरजीह

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्होंने अपना एजेंडा तैयार कर लिया है. शिवपुर विधानसभा की खराब सड़को को दुरुस्त कराया जाएगा. क्योंकि शिवपुर विधानसभा विकास में काफी पीछे है. भाजपा के लोग विकास का दावा कर रहे थे, लेकिन धरातल पर जाने पर सच्चाई दिख रही है. इसके साथ ही उन्होंने स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि लता मंगेशकर संगीत के माध्यम से पूरे देश को जोड़ने का काम किया था, उनका जाना अपूरणीय क्षति है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.