वाराणसी: अगर आप भी माहिर हैं डांस करने में और आपके सुर लगते हैं सुरीले, तो आपके पास है 'भोजपुरी सुपरस्टार' बनने का मौका. जी हां! सारेगामा इंडिया की तरफ से एक कॉन्टेस्ट की शुरुआत की जा रही है. जिसमें युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. सारेगामा इंडिया के एक्सक्यूटिव वॉइस प्रेसिडेंट का कहना है कि हम ऐसे कॉन्टेस्ट की शुरुआत कर रहे हैं, जो ऐसे युवाओं को एक मंच प्रदान करेगा. इसके साथ ही इसमें टॉप 5 को चुनकर, उन्हें एक बेहतरीन मंच का मौका देंगे. साथ ही वे बन सकेंगे 'भोजपुरी सुपरस्टार.'
सारेगामा भोजपुरी स्टार के लिए कर हा एक कॉन्टेस्ट की शुरुआत
30 नवंबर तक चलेगी सारेगामा की प्रतियोगिता: कुमार अजित का कहना है कि भोजपुरी में प्रतिभा की कमी नहीं है, लेकिन बेहतर मंच नहीं मिलने की वजह से वे गुमनामी में खो जाते हैं. अब ऐसा नहीं होगा. जिन लोगों में प्रतिभा है, और जिनको लगता है कि उन्हें कोई मौका नहीं मिल रहा है. उनके लिए हम एक कॉन्टेस्ट की शुरुआत कर रहे हैं. यह कॉन्टेस्ट 2 अक्टूबर से शुरू हुआ है और 30 नवंबर तक चलेगा. इस कॉन्टेस्ट में भाग लेकर युवा अपनी प्रतिभा को दिखा सकते हैं. हम इन्हें एक मंच देने जा रहे हैं.
5 प्रतिभागियों को सारेगामा से सुपर स्टार के रूप में चुना जाएगा अपने वीडियो वाट्सएप पर भेजने होंगे: कुमार अजित ने बताया कि इस कॉन्टेस्ट का नाम है 'हम भोजपुरी सुपरस्टार कॉन्टेस्ट.' इस कॉन्टेस्ट में किसी भी उम्र के लोग भाग ले सकते हैं. इसलिए के लिए बस सारेगामा के लेबल के गानों पर अपना वीडियो और गाना बनाकर भेजना होगा. आपको 45 सेकेंड या उससे ज्यादा में अपना हुनर का प्रदर्शन करते हुए वीडियो बनाकर वाट्सएप नंबर 8657008866 पर भेजना है. इसके बाद इन वीडियोज का सारेगामा की एक्सपर्ट ज्यूरी रिव्यू करेगी. इसके लिए जरूरी नहीं है कि आप कहां से हैं और आपकी क्या उम्र है, जिसमें प्रतिभा है वह वीडियो भेज सकता है.
युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए दिया जा रहा मंच टॉप 5 प्रतिभागियों को मिलेगा मौका: कुमार अजित ने बताया कि सिंगिंग और डांसिंग के वीडियो 30 नवम्बर तक सबमिट कर देने होंगे. इसके बाद 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक उनकी स्क्रूटनी की जाएगी. सबसे पहले टॉप 100 का सलेक्शन होगा. जिसे सारेगामा हम भोजपुरी द्वारा प्रशिक्षित भी किया जाएगा. उसके बाद टॉप 50, टॉप 20 और टॉप 10 का सलेक्शन होगा. अंत में जनवरी महीने में टॉप 5 प्रतिभागियों का चयन होगा. उन प्रतिभागियों को सारेगामा अपने लेबल से सुपर स्टार के रूप लॉन्च करेगी. इसमें मेल और फीमेल दोनों शामिल हो सकते हैं.
"हम भोजपुरी सुपरस्टार कॉन्टेस्ट" की हो रही शुरुआत यह भी पढ़ें: इन गायिकाओं ने भोजपुरी को दी नई पहचान, एक सिंगर के गाने तो करोड़ों में लाते हैं व्यूज
यह भी पढ़ें: भोजपुरी सिनेमा की वो हसीनाएं जो टीवी के पर्दे पर बिखेर रहीं जलवा, देखकर उड़ जाएंगे आपके होश