वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में संस्कृत विद्या एवं धर्म विज्ञान संकाय में मुस्लिम प्रोफेसर फिरोज खान की नियुक्ति को लेकर चल रहा विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है. छात्रों की तरफ से लगातार भवन के बाहर धरना प्रदर्शन जारी है. इन सब के बीच 14 दिनों से बंद चल रहे विभाग का ताला गुरुवार को खोला गया. शिक्षकों का कहना है कि विभाग बंद रहने से छात्रों के पठन-पाठन में नुकसान हो रहा है. छात्रों के कहने पर ही शिक्षकों द्वारा विभाग खोलकर पठन-पाठन शुरू किया गया है.
14 दिनों से बाधित था छात्रों का पठन-पाठन
दरअसल 14 दिन पहले शुरू हुए इस विवाद के बीच लगातार प्रदर्शन कर रहे छात्र पठन-पाठन में रुचि नहीं ले रहे थे और संकाय बंद कर प्रदर्शन किया जा रहा था. इन सबके बीच 14 दिनों से अन्य छात्रों की पढ़ाई बाधित थी, जिसे लेकर छात्रों में नाराजगी भी थी. इसी नाराजगी को देखते हुए शिक्षकों और छात्रों में वार्तालाप करने के बाद गुरुवार को संकाय खोलकर पठन-पाठन शुरू किया गया.
ज्योतिष विभाग के प्रमुख प्रोफेसर ने दी जानकारी
संकाय में ज्योतिष विभाग के प्रमुख प्रोफेसर विनय कुमार पांडेय का कहना है कि जो भी विवाद है, वह अपनी जगह है. नियुक्ति को लेकर जो विवाद हुआ है. उसे लेकर छात्रों में नाराजगी है, जिसकी वजह से पठन-पाठन 14 दिनों से प्रभावित था. लेकिन अब इस बारे में बातचीत कर पठन-पाठन को फिर से शुरू किया गया है.
धार्मिक क्रिया के बाद प्रोफेसर ने संकाय में किया प्रवेश
14 दिनों के बाद विश्वविद्यालय के संस्कृत धर्म विद्या संकाय को खोलने से पहले विधिवत पूजन पाठ संपन्न किया गया और यहां मौजूद प्रोफेसर की मौजूदगी में धार्मिक क्रिया संपन्न कर सभी कर्मचारियों और प्रोफेसर ने संकाय में प्रवेश किया.
इसे भी पढ़ें- राम बारात यात्रा में इस बार नहीं दिखेगी भारत नेपाल मैत्री बस