वाराणसी: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व मंत्री जावेद आब्दी गुरुवार को वाराणसी दौरे पर थे. यहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, ये सरकार गूंगी-बहरी सरकार है. साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों के साथ अन्याय हो रहा है. उनके खिलाफ जो काले कानून बनाए गए हैं, सरकार उन्हें भी वापस नहीं ले रही हैं. यह किसानों के लिए फसल की लड़ाई नहीं है, बल्कि आने वाले नस्ल की लड़ाई है.
महंगाई को लेकर सरकार पर हमला
इसके साथ ही मंहगाई को लेकर भी जावेद आब्दी ने सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बाजार में जाइये तो खरीदारी बहुत कम हैं, दुकानदार बता रहे हैं कि ग्राहक ना के बराबर आते हैं. मां-बाप की हालत ये है कि स्कूलों की फीस नहीं दे पा रहे है और शिक्षकों की हालत ये है कि उन्हें सैलरी नहीं मिल रही. धर्म के नशे की राजनीति पर इतना आत्मविश्वास हो गया है कि सरकार को अब जनता की तकलीफ दिखाई नहीं देती. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार ने जनता को झूठ और भ्रम के मायाजाल में फांसकर रखा है, आम जनता को उनके रोजमर्रा के दिनों में प्रयोग में आने वाली दाल, तेल, सब्जी, गैस, पेट्रोलियम से सम्बंधित सभी चीजों के दाम आसमान छू रहे है. सिलेंडर बहुत ज्यादा महंगा हो चुका है. आज रसोई गैस का सिलेंडर 850 के लगभग सिलेंडर मिल रहा है.
पेट्रोल-डीजल के दाम भी सौ रुपये छू रहे हैं. सरकार इंतजार कर रही है कि जनता कहां तक बर्दाश्त कर रही है, कल कम भी करेगी तो जहां तक वृद्धि हुई है. उसमें मामूली कमी करने से कोई लाभ नहीं होने वाला, जनता त्रस्त है.