वाराणसी: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज वाराणसी पहुंचे. उन्होंने महंगाई और बेरोजगारी को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला. इसके बाद वे यहां से सीधे चंदौली में पीड़ित परिवार से मिलने के लिए रवाना हो गए. पीड़ित परिवार से मिलने के बाद अखिलेश यादव वाराणसी के लिए रवानी होंगे. वाराणसी में जेल में ईवीएम प्रकरण में बंद कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.
सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव और सपा महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया था कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एयरपोर्ट से सीधे सड़क मार्ग से चंदौली जाएंगे. यहां वे पीड़ित परिवार से मिलेंगे. आपको बता दें कि चंदौली में पुलिस की दबिश के दौरान एक युवती की मौत हो गई थी. इसी को लेकर मामले ने तूल पकड़ लिया है.
यह भी पढ़ें: राकेश टिकैत बोले, देश को तानाशाहपूर्ण तरीके से चलाना दुर्भाग्यपूर्ण, बड़ा आंदोलन होगा
दक्षिणी के पूर्व प्रत्याशी किशन दीक्षित ने बताया कि उन्होंने अखिलेश यादव से फोन कर वाराणसी जेल में बंद कार्यकर्ताओं से मिलने का अनुरोध किया था. इसके बाद सपा प्रमुख ने तत्काल सपा महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा को देर रात प्रोटोकॉल भेजकर वाराणसी जेल मे बंद कार्यकर्ताओं से मिलने की इच्छा व्यक्त की. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव चंदौली से सीधे जिला कारागार (चौकाघाट) में बंद कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट से लखनऊ प्रस्थान करेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप