वाराणासी: जिले में काशियाना फाउंडेशन द्वारा आयोजित अस्सी मछली बंदर मठ मे संत समाज ने लोगों से नशा ना करने की अपील की. संतों का कहना है कि गंगा के देश में शराब का विक्रय होना शास्त्र सम्मत नहीं है. संतो ने देश में नशाबंदी की मांग करते हुए कहा कि, वो काशियाना फाउंडेशन के साथ मिलकर नशा मुक्ति का अलख जगाएंगे.
काशियाना फाउंडेशन के संस्थापक सुमित सिंह ने बताया कि, उनकी संस्था पूरे देश में लोगों को नशा मुक्ति के लिए जागरूक करने का काम कर रही है. साथ ही उन्होंने लोगों से नशा मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने की अपील की. इस दौरान संतो ने काशी में किसी भी प्रकार की नशे की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग की. सरकार काशी में नशाबंदी कर देश के सामने एक मॉडल प्रस्तुत करे.