वाराणसी: राहुल गांधी द्वारा आतंकी अजहर मसूद को जी कहने पर पलटवार करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्रीसाध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि यह देश के लिए अच्छा नहीं है. राहुल गांधी का यह बयान देश के शहीद जवानों की कुर्बानी पर कुठराघात है. इससे उन माताओं पर क्या गुजर रही होगी, जिनके लाल देश की सीमा पर शहीद हुए हैं.
वहीं राहुल गांधी द्वारा चीन की तारीफ कर देश की नौकरियों की तुलना किए जाने पर उन्होंने कहा किमुझे लगता है कि राहुल गांधी को देश से प्रेम नहीं है. यह एक तरह से देश तोड़ने का षडयंत्र रचा जा रहा है.
यूएन में आतंकी अजहर मसूद को लेकर चीन की नीति पर उन्होंने कहा मुंबई आतंकी हमला और संसद पर आतंकी हमला किसने किया था. इसकी जिम्मेदारी पाकिस्तान में पलने वाले आतंकवादियों ने ली थी, जिसका सबूत हमारी सरकार ने दिया है.
साक्षी महाराज की टिकट को लेकर बीजेपी को चेतावनी दिए जाने पर साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि यहब्लैक मेलिंग नहीं है. प्रजातंत्र मेंसभी को अपनी बात कहने का अधिकार है. इसलिए साक्षी महाराज के इस कार्य को मैंगलत नहीं मानती हूं.