वाराणसी: सरदार पटेल की जयंती के मौके पर भारतीय जनता पार्टी ने विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया. इस क्रम में वाराणसी में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी में रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन किया गया. डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम से मलदहिया स्थित पटेल प्रतिमा तक कैबिनेट मंत्री के साथ राज्य मंत्री और कई अन्य विधायकों समेत बीजेपी के नेता और अधिकारियों ने दौड़ लगाकर इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस मौके पर स्वतंत्र देव सिंह ने अपने ही अंदाज में सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की.
सरदार पटेल की जयंती के मौके पर भारतीय जनता पार्टी काशी क्षेत्र की तरफ से वाराणसी में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया था. स्पोर्ट्स स्टेडियम से मलदहिया तक सभी ने दौड़ लगाकर रन फॉर यूनिटी की सफलता को सुनिश्चित करने की कोशिश की. इस आयोजन में बड़ी संख्या में होमगार्ड और पुलिस जवानों की मौजूदगी देखने को मिली. इस मौके पर स्पोर्ट्स स्टेडियम में राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर स्वतंत्र देव सिंह के साथ सभी लोगों ने राष्ट्रीय एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखने की शपथ भी ली.
इसे भी पढ़े-लखीमपुर खीरी में चुनावी रैली करेंगे सीएम योगी, गोला गोकर्णनाथ सीट पर उपचुनाव
सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सरदार पटेल हमेशा से ही पूरे भारत को यूनिटी के जरिए बांधकर रखना चाहते थे. एक श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना करते हुए उन्होंने देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान दिया. आजादी के 3 वर्ष बाद ही उनका निधन हुआ. लेकिन, उन्होंने कभी भी किसी पद की इच्छा जाहिर नहीं की. प्रधानमंत्री के पद को उन्होंने कुछ ही मिनट में ठुकरा कर यह साबित कर दिया कि वह पद के नहीं बल्कि, देश को सफलता के साथ चलाने के इच्छुक थे.
स्वतंत्र देव सिंह का कहना था कि उन्होंने जो भी सपने देखे उसे आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरा कर रहे हैं. कश्मीर की समस्या का हल उस समय हो सकता था. लेकिन, किसी कारण से नहीं हो पाया. उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके सपने को धारा 370 और 35A हटाकर पूरा किया. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्र और मुख्यमंत्री योगी सरदार पटेल के सपनों को पूरा करने का काम कर रहे हैं. वहीं, स्वतंत्र देव सिंह ने गुजरात में हुई घटना पर दुख जाहिर करते हुए हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
यह भी पढ़े-UP Teachers Recruitment 2022, यूपी में बड़े पैमाने पर जल्द होगी शिक्षक भर्ती