ETV Bharat / state

पर्यावरण संरक्षण के लिए RSS चलाएगा महाअभियान

पर्यावरण संरक्षण के लिए 5 जून को यानी, विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर यूपी के वाराणसी में आरएसएस महाअभियान चलाएगा. पौधरोपण करने के बाद 3 साल तक स्वयं सेवक उसकी देखरेख भी करेंगे.

आरएसएस चलाएगा पर्यावरण संरक्षण के लिए महाअभियान.
आरएसएस चलाएगा पर्यावरण संरक्षण के लिए महाअभियान.
author img

By

Published : Jun 3, 2021, 5:12 PM IST

वाराणसी: 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ काशी प्रांत में एक दिवसीय पीपल, नीम रोपण अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान में प्रत्येक शाखा क्षेत्र के बन्धु व भगिनी को सम्मिलित कर प्रत्येक व्यक्ति से कम से कम 5 पीपल और नीम का पौधरोपण कराया जाएगा. साथ ही 3 वर्ष तक उन पौधों की सिंचाई और सुरक्षा की जिम्मेदारी का संकल्प भी कराया जाएगा.


सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल

यह जानकारी गुरुवार को आभासी बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर्यावरण संरक्षण गतिविधि प्रमुख कृष्ण मोहन ने दी. उन्होंने कहा कि यह बेहद जरूरी है कि हरियाली बढ़ाते हुए पर्यावरण को बेहतर बनाने की दिशा में सही कदम उठाया जाए. आभासी बैठक में काशी प्रान्त के 26 जिलों के 100 से अधिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. बैठक में काशी प्रांत के प्रांत प्रचारक रमेश कुमार ने कार्यकर्ताओं के द्वारा किए जाने वाले कार्य की सराहना की.

उन्होंने बताया कि कार्यकर्ता जो लक्ष्य तय करते हैं, उस लक्ष्य से कई गुना आगे समाज उनका सहयोग करके लक्ष्य को हासिल करने में अपना सहयोग प्रदान करता है. इसका जीवंत उदाहरण कुटुंब प्रबोधन द्वारा आयोजित श्री हनुमान चालीसा का सवा पांच लाख पाठ का लक्ष्य था. समाज द्वारा अपना सहयोग एवं चैतन्यता दिखाते हुए हनुमान चालीसा का इक्कीस लाख से अधिक पाठ किया गया. यह इस बिंदु की ओर संकेत करता है कि समाज को केवल उचित मार्गदर्शन की आवश्यकता है. उससे जुड़े सभी कार्य स्वतः ही सफल हो जाते हैं.


वातावरण हो प्रदूषण मुक्त

उन्होंने कहा कि इसी प्रकार पौधरोपण एवं उसके संरक्षण का आदर्श स्वरूप स्वयंसेवक बने. समाज उनका अनुकरण करके निश्चित रूप से इसे अपने आर्दश स्थिति तक ले जाएगा. समाज एवं स्वयं सेवक मिलकर इस समस्या का समाधान निकाल सकते हैं. पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बना सकते हैं.

पढ़ें- यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा रद्द, CM योगी ने फैसले पर लगाई मुहर

वाराणसी: 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ काशी प्रांत में एक दिवसीय पीपल, नीम रोपण अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान में प्रत्येक शाखा क्षेत्र के बन्धु व भगिनी को सम्मिलित कर प्रत्येक व्यक्ति से कम से कम 5 पीपल और नीम का पौधरोपण कराया जाएगा. साथ ही 3 वर्ष तक उन पौधों की सिंचाई और सुरक्षा की जिम्मेदारी का संकल्प भी कराया जाएगा.


सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल

यह जानकारी गुरुवार को आभासी बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर्यावरण संरक्षण गतिविधि प्रमुख कृष्ण मोहन ने दी. उन्होंने कहा कि यह बेहद जरूरी है कि हरियाली बढ़ाते हुए पर्यावरण को बेहतर बनाने की दिशा में सही कदम उठाया जाए. आभासी बैठक में काशी प्रान्त के 26 जिलों के 100 से अधिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. बैठक में काशी प्रांत के प्रांत प्रचारक रमेश कुमार ने कार्यकर्ताओं के द्वारा किए जाने वाले कार्य की सराहना की.

उन्होंने बताया कि कार्यकर्ता जो लक्ष्य तय करते हैं, उस लक्ष्य से कई गुना आगे समाज उनका सहयोग करके लक्ष्य को हासिल करने में अपना सहयोग प्रदान करता है. इसका जीवंत उदाहरण कुटुंब प्रबोधन द्वारा आयोजित श्री हनुमान चालीसा का सवा पांच लाख पाठ का लक्ष्य था. समाज द्वारा अपना सहयोग एवं चैतन्यता दिखाते हुए हनुमान चालीसा का इक्कीस लाख से अधिक पाठ किया गया. यह इस बिंदु की ओर संकेत करता है कि समाज को केवल उचित मार्गदर्शन की आवश्यकता है. उससे जुड़े सभी कार्य स्वतः ही सफल हो जाते हैं.


वातावरण हो प्रदूषण मुक्त

उन्होंने कहा कि इसी प्रकार पौधरोपण एवं उसके संरक्षण का आदर्श स्वरूप स्वयंसेवक बने. समाज उनका अनुकरण करके निश्चित रूप से इसे अपने आर्दश स्थिति तक ले जाएगा. समाज एवं स्वयं सेवक मिलकर इस समस्या का समाधान निकाल सकते हैं. पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बना सकते हैं.

पढ़ें- यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा रद्द, CM योगी ने फैसले पर लगाई मुहर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.