वाराणसी: जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र के काजीसराय में मंगलवार को एक बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई. ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. मृतक के पास से मिले कागजात के आधार पर उसकी शिनाख्त कर परिजनों को इस घटना की सूचना दी गई है.
इसे भी पढे़-एक बाइक पर जा रहे 3 युवकों की वाहन की टक्कर से मौत, 2 सगे भाई थे
वाराणसी के हरहुआ पुलिस चौकी के पास ओवरब्रिज से बाइक पर सवार पति-पत्नी वाराणसी-बाबतपुर फोरलेन (Varanasi Babatpur Fourlane) पर काजिसराय में पहुंचे थे. इसी दौरान बाबतपुर की तरफ से वाराणसी की तरफ आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार (Truck hits bike) दी. टक्कर लगने के बाद पति-पत्नी दोनों नीचे गिर गए, ट्रक चालक ने उन्हें कुचल दिया. दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर ही पति-पत्नी की मौत हो गई. इस दौरान बाइक ट्रक में फस गई. ट्रक चालक बाइक को करीब 100 मीटर तक घसीटते हुए लेकर गया. झटका लगने के बाद बाइक ट्रक से निकल गई और चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी और बाइक को किनारे किया. सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के पास से मिले कागजात के आधार पर उसकी शिनाख्त हुई.
ट्रक को एडीसीपी गोमती जोन के नेतृत्व में बड़ागांव थाना प्रभारी राजकुमार पांडेय और पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज से जांच पड़ताल के बाद रिंग रोड फेज-1से गिरफ्तार कर लिया. ट्रक को कब्जे में लेकर चालक से पूछताछ की जा रही है. एडीसीपी ने कहा कि मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
यह भी पढ़े-Road Accident In Bijnor : सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, ट्रक बोलेरो को 100 मीटर तक घसीटता ले गया