वाराणसी: रोहनियां क्षेत्र के कचनार व रानीबाजार में पिछले एक सप्ताह से आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर गुप-चुप तरीके से जारी फर्जीवाड़ा का मंगलवार को पर्दाफाश हो गया. ये फर्जीवाड़ा ग्रामीण क्षेत्रों के घरों में घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर 100 से 200 रुपये की अवैध वसूली से संबंधित है. ये ठग इतने शातिर थे कि इन्होंने अबतक सैकड़ों लोगों को अपने झांसे में ले लिया है.
जब इस अवैध उगाही का मामला सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता को लगी तो उन्होंने मामले की जानकारी डीएम, सीएमओ और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक को दी. जब कार्ड की असलियत को खंगाला गया तो पता चला कि जारी हुए कार्ड का आदेश जिला प्रशासन या सरकार द्वारा नहीं जारी किया गया है.
ग्रामीणों ने जब आयुष्मान कार्ड के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले लोगों को दबोचना चाहा, लेकिन उसके पहले कार्ड बनाने वाले फरार हो गए.
इसे भी पढे़ं- जिस कबीर ने दी दुनिया को सीख, उनकी स्मृतियों को सहेजने में नाकाम सरकारें