वाराणसी: जवाहर नगर एक्सटेंशन स्थित प्रधानमंत्री के जनसंपर्क कार्यालय पर शुक्रवार को सैकड़ों की संख्या में रिक्शा चालक पहुंच गए. कार्यालय में जाने की मांग को लेकर रिक्शा चालकों ने पुलिस से निवेदन किया.
रिक्शा चालकों की मांग
रिक्शा चालकों ने मांग की कि रिक्शा यूनियन बनाने की अनुमति दी जाए. उसके साथ ही शहर में बढ़ते ई-रिक्शा पर सरकार द्वारा कंट्रोल किया जाए. अगर ऐसा ही रहा तो हम लोग भुखमरी की कगार पर आ जाएंगे. रिक्शा चालकों ने कहा कि हम लोग अपने सांसद से यह प्रार्थना करने आए हैं कि रिक्शा यूनियन बनाने की अनुमति दी जाए.
रिक्शा चालक अमित ने बताया कि हम लोग लगभग 200 की संख्या में प्रधानमंत्री के जनसंपर्क कार्यालय पर आए हैं. हमारी मांग है कि रिक्शा यूनियन बनाने की अनुमति दी जाए. उसके साथ शहर में बढ़ते हुए ई-रिक्शा पर सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाया जाय, क्योंकि हमारी रोजी-रोटी का सवाल है.