वाराणसी: पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी के सांसद है. इसलिए नरेंद्र मोदी हर बनारस के व्यक्ति से व्यक्तिगत तौर पर जुड़े हैं. ऐसे में हर कोई अपनी तरफ से उनका जन्मदिन मना रहा है. प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान से प्रेरित होकर पीएम के गोद लिए आदर्श ग्राम डोमरी के रहने वाले मंगल केवट ने राजघाट पुल को गुब्बारों से सजाया. साथ ही प्रधानमंत्री का पोस्टर लगाकर और सभी को लड्डू बांटकर अपने भगवान का जन्मदिन मनाया.
कौन है मंगल केवट
प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान से प्रेरित होकर मंगल केवट ने अपने जीवन का एक लक्ष्य बना लिया और प्रत्येक दिन निस्वार्थ भाव से राजघाट पुल की सफाई करता है. साथ ही लोगों को स्वच्छता अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित करता है. पेशे से मंगल बहुत ही गरीब है. वह रिक्शा चलाकर अपने और अपना परिवार का जीवन यापन करता है. सुबह और शाम पुल की सफाई करने के बाद ही बीच के समय में पेट की खातिर मंगल केवट रिक्शा चलाता है.
दो बार प्रधानमंत्री से मिल चुका है केवट
मंगल केवट के स्वच्छता कार्य से प्रभावित होकर 6 जुलाई 2019 को पहली बार प्रधानमंत्री से केवट बड़ा लालपुर स्थित दीनदयाल उपाध्याय हर्ष संकुल में मिले थे. 16 फरवरी 2020 को एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी आए प्रधानमंत्री ने एक बार फिर मंगल केवट से मुलाकात की थी.
बेटी की शादी का भेजा था निमंत्रण
मंगल केवट ने अपनी लड़की की शादी 12 फरवरी 2019 को चंदौली में की. मंगल केवट ने जब अपनी लड़की के शादी की थी तो शादी का निमंत्रण कार्ड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा था. प्रधानमंत्री को भी बिटिया की शादी का निमंत्रण कार्ड याद था. प्रधानमंत्री कार्यालय से बेटी के नवजीवन शुभकामना का पत्र भी आया था. प्रधानमंत्री जब मंगल केवट से मिले तो बेटी का हाल-चाल भी जाना था.
ईटीवी भारत से ऑनलाइन बातचीत करते हुए मंगल केवट ने बताया कि एक भक्त ने अपने भगवान का जन्मदिन अपने सामर्थ्य के अनुसार मनाया है. प्रधानमंत्री जी नि:स्वार्थ भाव से देश की सेवा कर रहे हैं. हर काशीवासी उनसे प्रेम करता है. मैंने एक हफ्ते पहले से दिनभर में जितना भी कमाता था, उसमें से 50 रुपये प्रत्येक दिन बचाकर आज प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया है.
वाराणसी: रिक्शा चालक मंगल केवट ने कुछ इस अंदाज में मनाया प्रधानमंत्री का जन्मदिन - varanasi mangal kevat
यूपी के वाराणसी के रिक्शा चालक मंगल केवट राजघाट पुल को गुब्बारों से सजाकर प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया. मंगल केवट की स्वच्छता कार्य से प्रभावित होकर 6 जुलाई 2019 को पहली बार प्रधानमंत्री से बड़ा लालपुर स्थित दीनदयाल उपाध्याय हर्ष संकुल में मिले थे.
वाराणसी: पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी के सांसद है. इसलिए नरेंद्र मोदी हर बनारस के व्यक्ति से व्यक्तिगत तौर पर जुड़े हैं. ऐसे में हर कोई अपनी तरफ से उनका जन्मदिन मना रहा है. प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान से प्रेरित होकर पीएम के गोद लिए आदर्श ग्राम डोमरी के रहने वाले मंगल केवट ने राजघाट पुल को गुब्बारों से सजाया. साथ ही प्रधानमंत्री का पोस्टर लगाकर और सभी को लड्डू बांटकर अपने भगवान का जन्मदिन मनाया.
कौन है मंगल केवट
प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान से प्रेरित होकर मंगल केवट ने अपने जीवन का एक लक्ष्य बना लिया और प्रत्येक दिन निस्वार्थ भाव से राजघाट पुल की सफाई करता है. साथ ही लोगों को स्वच्छता अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित करता है. पेशे से मंगल बहुत ही गरीब है. वह रिक्शा चलाकर अपने और अपना परिवार का जीवन यापन करता है. सुबह और शाम पुल की सफाई करने के बाद ही बीच के समय में पेट की खातिर मंगल केवट रिक्शा चलाता है.
दो बार प्रधानमंत्री से मिल चुका है केवट
मंगल केवट के स्वच्छता कार्य से प्रभावित होकर 6 जुलाई 2019 को पहली बार प्रधानमंत्री से केवट बड़ा लालपुर स्थित दीनदयाल उपाध्याय हर्ष संकुल में मिले थे. 16 फरवरी 2020 को एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी आए प्रधानमंत्री ने एक बार फिर मंगल केवट से मुलाकात की थी.
बेटी की शादी का भेजा था निमंत्रण
मंगल केवट ने अपनी लड़की की शादी 12 फरवरी 2019 को चंदौली में की. मंगल केवट ने जब अपनी लड़की के शादी की थी तो शादी का निमंत्रण कार्ड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा था. प्रधानमंत्री को भी बिटिया की शादी का निमंत्रण कार्ड याद था. प्रधानमंत्री कार्यालय से बेटी के नवजीवन शुभकामना का पत्र भी आया था. प्रधानमंत्री जब मंगल केवट से मिले तो बेटी का हाल-चाल भी जाना था.
ईटीवी भारत से ऑनलाइन बातचीत करते हुए मंगल केवट ने बताया कि एक भक्त ने अपने भगवान का जन्मदिन अपने सामर्थ्य के अनुसार मनाया है. प्रधानमंत्री जी नि:स्वार्थ भाव से देश की सेवा कर रहे हैं. हर काशीवासी उनसे प्रेम करता है. मैंने एक हफ्ते पहले से दिनभर में जितना भी कमाता था, उसमें से 50 रुपये प्रत्येक दिन बचाकर आज प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया है.