वाराणसी : उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित कबीर चौरा इलाके में दुषित पानी से परेशान लोगों ने प्रदर्शन कर प्रशासन के खिलाफ रोष जताया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि बार-बार सूचना देने के बाद भी जलकल विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे. लोग गंदा पानी पीने पर मजबूर होना पड़ रहा है.
मुहल्लावासी पिछले कई महिनों से अधिकारियों से समस्या के समाधान को लेकर मांग कर रहे हैं, लेकिन समाधान नहीं किया जा रहा. जिसके चलते आज कबीर चौरा इलाके में मोहल्ला वासियों ने इकट्ठा होकर हाथ में दुषित जल से भरा बोतल लेकर प्रदर्शन किया.
लोगों का कहना है कि यदि जलकल विभाग समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया, तो दूषित पानी पीने से लोगों को गंभीर बीमारी हो सकती है. स्थानीय लोगों द्वारा पूरी समस्या बताने पर भी जलकल विभाग के अधिकारी देखने तक नहीं आए. और तो और शिकायत पर अधिकारियों का कहना होता है कि शासन तक खबर पहुंचा दी गई है जल्द ही निवारण होगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आदेश देने के बावजूद जलकल विभाग के अधिकारी इलाके में दूषित पेयजल की समस्या को हल करने में नाकाम साबित हो रहे हैं.
विजय यादव ,स्थानीय निवासी