वाराणसी: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वाराणसी के चार गांवों के पांच बूथों पर 29 अप्रैल को दोबारा मतदान होगा. जिले में दूसरे चरण यानी 19 अप्रैल को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतदान संपन्न हुआ था, लेकिन 4 गांवों के 5 बूथों पर मतदान प्रक्रिया के दौरान कुछ गड़बड़ियां हुईं थी. लिहाजा चुनाव प्रेक्षक ईशा दुहन ने राज्य निर्वाचन आयोग को गड़बड़ी संबंधी रिपोर्ट भेजी थी, जिसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने 29 अप्रैल को पुनर्मतदान की तारीख निर्धारित की है. जिन चार गांवों में पुनर्मतदान होना है, उनमें परसादपुर, रायपुर, गरथौली और मवैया में चुनावी प्रक्रिया बाधित हुई थी.
28 अप्रैल को रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां
अधिकारियों का कहना है कि किन्हीं कारणों से 4 गांवों के 5 बूथों पर चुनावी प्रक्रिया प्रभावित हुई थी, जिसको दृष्टिगत रखते हुए मिली शिकायतों के बाद इन स्थानों पर पुनर्मतदान कराया जाएगा. इसके लिए 28 अप्रैल को पोलिंग पार्टियों की पुनः रवानगी की जाएगी और 29 अप्रैल को सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मतदान संपन्न कराया जाएगा. पिंडरा के परसादपुर गांव में जिला पंचायत सदस्य, प्रधान और बीडीसी तीनों पदों पर दोबारा मतदान होगा.
इसे भी पढ़ें-पंचायत चुनाव: तीसरे चरण के मतदान को लेकर निर्वाचन आयोग आज करेगा बैठक
इन वजहों से फिर से होगा मतदान
बता दें कि 19 अप्रैल को बूथ संख्या 310 में मतदान के बाद कुछ अराजकतत्वों ने मत बेटी को अपने कब्जे में ले लिया था, जिसकी वजह से उसकी सील टूट गई थी. इसी तरह 311 बूथ नंबर पर मतदान के बाद पथराव की स्थिति बनी थी इस दौरान करीब एक घंटे तक मतपेटी लावारिस पड़ी हुई थी. पीठासीन अधिकारी ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई थी. वहीं चोलापुर के गरथोली गांव में भी बीडीसी पद पर दोबारा मतदान होगा. यहां पर वार्ड 18 में 4 और वार्ड 19 में पांच चुनाव चिह्न वाले मतपत्र के स्थान पर दूसरे मतपत्र से मतदान हुआ था. इसी तरह चोलापुर के मवैया गांव में भी जिला पंचायत सदस्य पद पर दोबारा मतदान होगा. वहीं बड़ागांव ब्लॉक के रायपुर गांव में बीडीसी पद पर दोबारा मतदान होगा. यहां भी मत पत्रों में गड़बड़ी हुई थी, जिसके चलते मतदान प्रक्रिया प्रभावित हुई थी.