वाराणसी: जिले में टीबी ग्रसित बच्चों के लिए जिलाधिकारी ने एक सराहनीय पहल की है. जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा की पहल पर रेडक्रॉस सोसाइटी ने शहरी क्षेत्र में टीबी रोग से ग्रसित 18 वर्ष से कम उम्र के 70 बच्चों और 20 अतिकुपोषित बच्चों को गोद लिया है. इस कड़ी में खुद जिलाधिकारी की देखरेख में रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से ग्रामीण क्षेत्र सेवापुरी ब्लॉक के 258 लाल श्रेणी के अतिकुपोषित बच्चों को पूरे एक माह की "पोषण पोटली" दी गई है.
वितरित की गई पोषण पोटली, 90 बच्चों को लिया गोद
रेडक्रॉस सचिव डॉ. संजय राय ने बताया कि जिलाधिकारी के पहल पर शुरू हुए इस नेक कार्यक्रम के तहत जनवरी 2020 से अबतक रेडक्रॉस की ओर से गोद लिए 63 टी.बी. रोग के बच्चे ठीक हो चुके हैं. इसी योजना के तहत इस माह पुनः रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से टीबी रोग से ग्रसित 70 बच्चे और आंगनबाड़ी केंद्र पर रजिस्टर्ड 20 अतिकुपोषित बच्चे गोद लिए गए हैं.
वहीं इन बच्चों की नियमित देखभाल करते हुए इन्हें आवश्यक दवाइयों के साथ-साथ स्वास्थ्यवर्धक प्रोटीन युक्त "पोषण पोटली" की भी व्यवस्था रेडक्रॉस की ओर से की जा रही है. इसमें पूरे एक महीने के लिए गुड़, चना, मूंगफली, लाई, प्रोटीन पाउडर और बिस्कुट दिया जा रहा है. वहीं शहरी आंगनवाड़ी केंद्र पर पहुंचकर रेडक्रॉस सचिव डॉ. सजीव राय और अन्य सदस्यों ने अतिकुपोषित 2 बच्चों के परिजनों को "पोषण पोटली" दी.