वाराणसीः उत्तर प्रदेश सरकार ने आम बजट पेश कर दिया है. यह बजट अब तक का सबसे बड़ा बजट बताया जा रहा है. 6 लाख 90 हजार करोड़ के इस बजट में शिक्षा, स्वास्थ, इंफ्रास्ट्रक्चर, महिलाओं समेत कई बिंदुओं का खासा ध्यान रखा गया है. इस बजट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के युवाओं व चार्टर्ड अकाउंटेंट कि क्या राय हैं, इसको लेकर की ईटीवी भारत की टीम ने उनसे खास बातचीत की.
बजट को लेकर युवाओं ने कहा कि सरकार का यह अब तक का बेहतरीन बजट है. इसमें महिलाओं के हक से लेकर उनको आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के बारे में खास ख्याल रखा गया है. वहीं, कुछ युवाओं ने कहा कि सरकार ने शिक्षा पर ध्यान दिया है परंतु ग्रामीण अंचल में शिक्षा को किस तरीके से और बेहतर बनाया जा सके सरकार को इस ओर भी ध्यान देने की जरूरत है.
वहीं, इस बारे में चार्टर्ड अकाउंटेंट ने बताया कि प्रदेश के इस बजट में केंद्र सरकार के बजट की झलक दिख रही है. राज्य सरकार ने उसी बजट को आगे बढ़ाने का काम किया है. उन्होंने बताया कि इस बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर, यूनिवर्सिटी व रोड कनेक्टिविटी पर खासा ध्यान दिया गया है. वहीं, रोजगार व महंगाई के बारे में उन्होंने कहा कि कोई भी सरकार युवाओं को प्रत्यक्ष रोजगार देने का दावा नहीं कर सकती. इसके लिए सरकार को दोषी ठहराना भी उचित नहीं है. ऐसे में सरकार ने प्रत्यक्ष नहीं बल्कि अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार पर खासा ध्यान दिया है. विकास कार्यों का होना, स्टार्ट अप व स्कूल-कॉलेज का खुलना इसका उदाहरण है.
ये भी पढ़ेंः UP BUDGET 2023 : वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की शायरी, जिसे सुनकर खिलखिला उठे योगी आदित्यनाथ