ETV Bharat / state

BUDGET 2019: वाराणसी में किसानों ने कहा- ये योजनाएं धरातल पर पहुंचें तो मिले लाभ - मोदी सरकार का आम बजट पेश

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र के किसानों ने शुक्रवार को पेश किए गए बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी. किसानों का कहना है कि बजट अच्छा है, लेकिन यह सारी योजनाएं धरातल तक पहुंचे तभी किसानों को लाभ होगा.

बजट पर किसानों ने दी प्रतिक्रिया.
author img

By

Published : Jul 5, 2019, 7:18 PM IST

Updated : Jul 5, 2019, 10:21 PM IST

वाराणसी: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को बजट-2019 पेश किया. इससे कुछ तबका खुश नजर आया तो कुछ इस बजट में खामियां नजर आईं. वहीं इस बजट को लेकर किसानों ने अपनी प्रतिक्रिया दी. किसानों का कहना है कि बजट तो ठीक है, लेकिन बजट में जो भी बाते की गई हैं वह जमीनी स्तर तक पहुंच जाएं.

बजट पर किसानों ने दी प्रतिक्रिया.
बजट पर किसानों ने दी प्रतिक्रिया-
  • किसानों के लिए जो संगठन बनाया जा रहा है यह अच्छा काम है.
  • किसानों के लिए योजनाएं तो खूब चलाई जाती हैं, मगर योजनाएं किसानों तक नहीं पहुंच पाती हैं.
  • यही नहीं योजनाएं बीच से ही गायब हो जाती हैं.
  • कुछ योजनाएं किसानों तक पहुंचती है, लेकिन तब तक किसानों का नुकसान हो जाता है.

निर्मला सीतारमण ने जिस तरीके का बजट पेश किया है वह बेहद ही अच्छा बजट है. इससे किसानों को लाभ होता दिख रहा है, लेकिन किसान को लाभ तभी होगा जब यह सारी योजनाएं और यह बजट पूर्ण रूप से धरातल पर आएं और किसानों तक पहुंच पाएं.
-शांति देवी, महिला किसान

वाराणसी: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को बजट-2019 पेश किया. इससे कुछ तबका खुश नजर आया तो कुछ इस बजट में खामियां नजर आईं. वहीं इस बजट को लेकर किसानों ने अपनी प्रतिक्रिया दी. किसानों का कहना है कि बजट तो ठीक है, लेकिन बजट में जो भी बाते की गई हैं वह जमीनी स्तर तक पहुंच जाएं.

बजट पर किसानों ने दी प्रतिक्रिया.
बजट पर किसानों ने दी प्रतिक्रिया-
  • किसानों के लिए जो संगठन बनाया जा रहा है यह अच्छा काम है.
  • किसानों के लिए योजनाएं तो खूब चलाई जाती हैं, मगर योजनाएं किसानों तक नहीं पहुंच पाती हैं.
  • यही नहीं योजनाएं बीच से ही गायब हो जाती हैं.
  • कुछ योजनाएं किसानों तक पहुंचती है, लेकिन तब तक किसानों का नुकसान हो जाता है.

निर्मला सीतारमण ने जिस तरीके का बजट पेश किया है वह बेहद ही अच्छा बजट है. इससे किसानों को लाभ होता दिख रहा है, लेकिन किसान को लाभ तभी होगा जब यह सारी योजनाएं और यह बजट पूर्ण रूप से धरातल पर आएं और किसानों तक पहुंच पाएं.
-शांति देवी, महिला किसान

Intro:wox pop formet


एंकर: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जिस तरीके से 2019 का बजट पेश किया इससे कुछ तबका खुश हुआ और कुछ तब का खुश नहीं है वही आपको बताते चले कि जिस तरीके से किसानों के लिए बजट लाया गया है इसमें किसानों से जब यह पूछा गया कि यह बजट कैसा था तो सभी का कहना है यही था कि बजट तो ठीक है लेकिन बजट में जो भी बातें की गई हैं वह जमीन पर किस तरीके से आती है यह देखने का विषय होगा केंद्र सरकार द्वारा ढेरों योजनाएं चलाई जाती है लेकिन उन योजनाओं में कितनी योजनाएं एक किसान तक पहुंच पाती हैं यह देखना बेहद ही खास है और कुछ योजनाओं का तो पता ही नहीं चलता किसानों को तो जिस तरीके का बजट इस बार आया है यह बेहद ही खास बजट होगा और किस तरीके से किसान तक पहुंचाया जाएगा यह भी सोचने का विषय है।


Body:वीओ: दरअसल जब भी देश में बजट पेश किया जाता है तो सबकी निगाहें केंद्र सरकार की ओर होती हैं कि किसानों को किस तरीके से बजट में रखा गया है और किसानों के बढ़ोतरी के लिए केंद्र की सरकार क्या काम कर रही है यही इस बार भी किसानों ने टकटकी लगाकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर यह जानने की कोशिश की कि इस बार किसानों को क्या नया मिलने वाला है मगर किसानों का कहना है कि संगठन बनाया जा रहा है यह अच्छा काम है लेकिन किसानों को जो भी योजनाओं का सीधा लाभ मिलना चाहिए कुछ किसानों का तो यह भी कहना है कि योजनाएं तो खूब चलाई जाती है मगर योजनाएं किसानों तक नहीं पहुंच पाती यही नहीं योजनाएं बीच में ही गायब सी हो जाती है कुछ योजनाएं जरूर किसानों तक पहुंचती है लेकिन लाभ मिलते मिलते किसानों का नुकसान हो जाया करता है।


Conclusion:वीओ: मैं आपको बताते चले कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कुछ महिलाएं ऐसी भी हैं जो किसानी का काम करती हैं और उन महिलाओं का कहना है कि निर्मला सीतारमण ने जिस तरीके का बजट पेश किया है वह बेहद ही अच्छा बजट है जिससे किसानों को लाभ होता दिख रहा है लेकिन किसान को लाभ तभी होगा जब यह सारी योजनाएं और यह बजट पूर्ण रूप से धरातल पर आए और किसानों तक पहुंच पाए।

बाइट: बनारसी लाल पटेल (किसान)
बाइट: अनिल कुमार(किसान)
बाइट: शांति देवी(किसान)

अमित दत्ता वाराणसी
8299457899
Last Updated : Jul 5, 2019, 10:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.