वाराणसी: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को बजट-2019 पेश किया. इससे कुछ तबका खुश नजर आया तो कुछ इस बजट में खामियां नजर आईं. वहीं इस बजट को लेकर किसानों ने अपनी प्रतिक्रिया दी. किसानों का कहना है कि बजट तो ठीक है, लेकिन बजट में जो भी बाते की गई हैं वह जमीनी स्तर तक पहुंच जाएं.
- किसानों के लिए जो संगठन बनाया जा रहा है यह अच्छा काम है.
- किसानों के लिए योजनाएं तो खूब चलाई जाती हैं, मगर योजनाएं किसानों तक नहीं पहुंच पाती हैं.
- यही नहीं योजनाएं बीच से ही गायब हो जाती हैं.
- कुछ योजनाएं किसानों तक पहुंचती है, लेकिन तब तक किसानों का नुकसान हो जाता है.
निर्मला सीतारमण ने जिस तरीके का बजट पेश किया है वह बेहद ही अच्छा बजट है. इससे किसानों को लाभ होता दिख रहा है, लेकिन किसान को लाभ तभी होगा जब यह सारी योजनाएं और यह बजट पूर्ण रूप से धरातल पर आएं और किसानों तक पहुंच पाएं.
-शांति देवी, महिला किसान