वाराणसीः सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर के कभी बेहद करीबी रहे शशि प्रताप सिंह अब खुलकर ओपी राजभर का विरोध कर रहे हैं. राष्ट्रीय समता पार्टी के संयोजक शशि प्रताप सिंह ने मंगलवार को एक पोस्टर जारी कर ओपी राजभर को ठग बताया. इस पोस्टर को जारी करने के दौरान शशि प्रताप सिंह ने कहा कि पूर्वांचल की धरती बनारस में बनी पार्टी जो एक महापुरुष के नाम पर थी और उस महापुरुष का अपमान करते हुए परिवारवादी पार्टी बनाने वाले ओपी राजभर के नाम का विमोचन हो गया.
राष्ट्रीय समता पार्टी के संयोजक शशि प्रताप सिंह ने इस दौरान ओपी राजभर पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ओपी राजभर ने 20 वर्षों से पार्टी बनाकर पिछड़ी जाति के लोगों को और राजभर समाज को केवल ठगने का काम किया है. जिसका जीता जागता उदाहरण 2022 का चुनाव है. इसमें से उन्होंने वाराणसी में मिली दो सीटों में एक सीट पर अपने पुत्र को लड़ाने का कार्य किया. जिसको राजनीतिक ज्ञान नहीं था. उनकी नजर में और कोई राजभर नहीं था. आज सभी राजभर खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं.
शशि प्रताप सिंह ने कहा कि बनारस में पांच सालों तक पार्टी चलाकर, ठगकर, कमाकर ओपी राजभर बलिया चले गए. वहां उन्होंने कार्यालय बना लिया. अब ओपी राजभर बिहार की ओर प्रस्थान कर रहे हैं. बिहार जाने से पहले ओपी राजभर 27 सितम्बर को बनारस की धरती पर फिर से प्रवेश कर रहे हैं. उनको रोकने के लिए राष्ट्रीय समता पार्टी के समस्त कार्यकर्ता काला झंडा दिखाकर उनका विरोध करेंगे, अगर वो कार्यक्रम में पहुंचते हैं तो आज जारी किए गए पोस्टर व काला झंडा दिखाकर हम उनका विरोध करेंगे.
ये भी पढ़ेंः मदरसों के बाद वक्फ संपत्तियों का होगा सर्वे, शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन ने किया इनकार