वाराणसी: घोसी से बीएसपी सांसद अतुल राय के खिलाफ रेप का आरोप लगा रही लड़की ने एक वीडियो वायरल किया है. वायरल वीडियो के बाद अतुल राय की मुसीबतें और बढ़ गई हैं. एडीजी का कहना है कि जिस तरीके से वीडियो वायरल किया गया है यह बेहद ही गंभीर मामला है. मामले पर तुरंत कार्रवाई करते हुये पुलिस ने लड़की के घरवालों से बात करके उन्हें पूरी सुरक्षा मुहैया कराने की बात की है.
इसे भी पढ़ें :- वाराणसी: पीएम मोदी के 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के तहत डीएम ने की सफाई
अतुल राय की बढीं मुसीबतें
वाराणसी के लंका थाने में पहले ही रेप पीड़िता ने अतुल राय के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा रखी है. वहीं अतुल राय की गिरफ्तारी के बाद मामला कोर्ट में भी चल रहा है. उसी बीच रेप पीड़िता ने आपबीती वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करके हड़कंप मचा दिया है.
वायरल वीडियो के मुताबिक पीड़िता के वकील पर जान का खतरा है. साथ ही उसके पैरवीकार पर अतुल राय के लोगों ने झूठे आरोप में फंसाकर एफआईआर दर्ज करा दिया है. वहीं पीड़िता ने बलिया के एसपी पर भी लोकेशन और अन्य निजी जानकारियों के लीक कराने का आरोप भी लगाया है.
आज मेरे संज्ञान में वीडियो आया है और एसएसपी से जानकारी पर पता चला है कि पहले भी पीड़िता को सुरक्षा देने की बात कही गई थी लेकिन मना कर दिया गया था. जहां तक पीड़िता के पैरोकार पर बलिया में एफआईआर होने की बात है तो पुलिस को जैसे ही पता चला कि आरोपी पीड़िता से संबंधित है वैसे ही मामला क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया.
-बृज भूषण, एडीजी