ETV Bharat / state

वाराणसी: लगातार बारिश के चलते रामनगर की विश्व प्रसिद्ध रामलीला हुई स्थगित

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में विश्व प्रसिद्ध रामलीला को बारिश के चलते स्थगित कर दिया गया है. इस रामलीला का मंचन रविवार को स्थागित कर दी गई है.

वाराणसी की विश्व प्रसिद्ध रामलीला हुई स्थगित
author img

By

Published : Sep 28, 2019, 11:38 PM IST

वाराणसी: उत्तर प्रदेश सहित पूर्वांचल में पिछले 2 दिनों से लगातार हो रही बारिश से जहां आम जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त है. वहीं रामनगर की विश्व प्रसिद्ध रामलीला लगभग 165 वर्ष पुरानी है, लेकिन इस बार भी बारिश के चलते राम लीला स्थगित कर दी गई है. स्थानों में जलभराव और प्रभु के चारों स्वरूप को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसलिए लीला को स्थगित किया गया है.

वाराणसी की विश्व प्रसिद्ध रामलीला हुई स्थगित
वाराणसी की रामलीला है खास
  • वाराणसी की रामलीला अपने आप में बहुत खास है.
  • इस लीला का मंचन रामनगर के 4 कोस की दूरी में विभिन्न स्थानों पर होता है.
  • यहां जितने भी स्थानों का वर्णन श्रीरामचरितमानस में है वह सारे स्थान यहां पर पाए जाते हैं.
  • चित्रकूट, पंचवटी, लंका, अशोक वाटिका, किष्किंधा यहां पर हैं.
  • ऐसे में बारिश की वजह से इन स्थानों पर जलभराव होने के कारण लीला को स्थगित किया गया.
  • बनारस अपनी अनोखी परंपरा को अनोखे अंदाज में लेकर चल रहा है. ऐ
  • सा पहली बार नहीं हुआ है कि लीला स्थगित हुई है.
  • इस वर्ष में लीला दो बार स्थगित हुई. वहीं बारिश के चलते रविवार को भी लीला को स्थगित किया गया है.

वाराणसी: उत्तर प्रदेश सहित पूर्वांचल में पिछले 2 दिनों से लगातार हो रही बारिश से जहां आम जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त है. वहीं रामनगर की विश्व प्रसिद्ध रामलीला लगभग 165 वर्ष पुरानी है, लेकिन इस बार भी बारिश के चलते राम लीला स्थगित कर दी गई है. स्थानों में जलभराव और प्रभु के चारों स्वरूप को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसलिए लीला को स्थगित किया गया है.

वाराणसी की विश्व प्रसिद्ध रामलीला हुई स्थगित
वाराणसी की रामलीला है खास
  • वाराणसी की रामलीला अपने आप में बहुत खास है.
  • इस लीला का मंचन रामनगर के 4 कोस की दूरी में विभिन्न स्थानों पर होता है.
  • यहां जितने भी स्थानों का वर्णन श्रीरामचरितमानस में है वह सारे स्थान यहां पर पाए जाते हैं.
  • चित्रकूट, पंचवटी, लंका, अशोक वाटिका, किष्किंधा यहां पर हैं.
  • ऐसे में बारिश की वजह से इन स्थानों पर जलभराव होने के कारण लीला को स्थगित किया गया.
  • बनारस अपनी अनोखी परंपरा को अनोखे अंदाज में लेकर चल रहा है. ऐ
  • सा पहली बार नहीं हुआ है कि लीला स्थगित हुई है.
  • इस वर्ष में लीला दो बार स्थगित हुई. वहीं बारिश के चलते रविवार को भी लीला को स्थगित किया गया है.
Intro:उत्तर प्रदेश सहित पूर्वांचल में पिछले 2 दिनों से लगातार हो रही बारिश से जहां आम जीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त है वही रामनगर की विश्व प्रसिद्ध रामलीला जो लगभग 165 वर्ष पुरानी है।इस पर भी बरिश का प्रभाव दिख रहा है जिस तरह कल की लीला स्थगित की गई आज की लीला भी बारिश की वजह से स्थगित कर दिया गया। स्थानों में जलजमाव और प्रभु के चारों स्वरूप को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसलिए लीला को स्थगित किया गया।


Body:हम आपको बताते चलें कि यह लीला अपने आप में बहुत खास है क्योंकि यह लीला किसी एक मंच पर नहीं होता। इस लीला में लाइट और साउंड का प्रयोग नहीं होता। ऐसे में लीला का मंचन रामनगर के 4 कोस की दूरी में विभिन्न स्थानों पर होता है। जितने भी स्थानों का वर्णन श्रीरामचरितमानस में है वह सारे स्थान यहां पर पाए जाते हैं जैसे चित्रकूट, पंचवटी, लंका, अशोक वाटिका, किष्किंधा। ऐसे में बारिश की वजह से इन स्थानों पर जलजमाव होने के कारण लीला को स्थगित किया गया।


Conclusion:हम आपको बताते चलें कि बनारस अपनी अनोखी परंपरा को अनोखे अंदाज में लेकर चला रहा है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि लीला स्थगित हुई है। इस वर्ष में लीला दो बार स्थगित हुई कल की लीला और आज की लीला को स्थगित किया गया जिसकी जानकारी काशी नरेश परिवार ने दिया। हम आपको बता दें इससे पहले भी कई बार बारिश के कारण ही लीला को स्थगित किया गया। वर्ष 2017 में भी बारिश के कारण राम विवाह को स्थगित किया गया था।

अशुतोष उपध्याय
9005099684
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.