मोदी-योगी के साथ चंद्रयान राखियों की डिमांड हुई तेज वाराणसी: यूपी में रक्षाबंधन (Rakshabandhan in UP) के त्योहार को लेकर अभी से धूम देखी जा सकती है. बहनें अपने भाइयों के लिए बाजार से राखी खरीदकर ले जा रही हैं. वहीं रंग-बिरंगी राखियों से वाराणसी के बाजार गुलजार हैं. महंगाई भी बहनों को राखी खरीदने से नहीं रोक पा रही है. वहीं दूसरी ओर बाजार में मोदी-योगी राखी के साथ ही अब चंद्रयान राखी की भी काफी मांग (Modi-Yogi and Chandrayaan Rakhi demand increased) हो रही है. चंद्रयान-3 की कामयाबी के साथ ही लोगों में इसकी मांग काफी बढ़ गई है, जिसने व्यापारियों को भी खूब फायदा पहुंचाया है.
वाराणसी में रक्षाबंधन पर सजी दुकानें बता दें कि देशभर में 30 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा. इसे लेकर बाजारों में तैयारियां हो रही हैं. इस पर्व के लिए अब ज्यादा दिन नहीं रह गए हैं. ऐसे में लोग समय निकालकर राखियां खरीदने बाजार पहुंच रहे हैं. वहीं बाजार भी राखियों से गुलजार (Rakhi business in UP) हैं. दुकानों पर कई तरह की डिजाइन की राखियां इस बार बिक रही हैं. इसी में कुछ राखियां हैं जो लोगों को बेहद पसंद आ रही हैं और ट्रेंड में हैं. ये हैं मोदी-योगी राखी और चंद्रयान राखी. चंद्रयान राखी की डिमांड इस बार सबसे ज्यादा है. इसे व्यापारी भी अपनी दुकानों पर बेचने के लिए ले जा रहे हैं.वाराणसी में रक्षाबंधन पर सजी दुकानें मोदी-योगी के बाद चंद्रयान राखी की मांग: व्यापारी आसिफ ने बताया कि पहले के समय में बॉलीवुड फिल्मों के एक्टर आकर्षण हुआ करते थे. इसके बाद जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ लोगों के बीच लोकप्रिय हुए तो उनकी तस्वीर वाली राखी बनाई जाने लगी. ये सभी राखियां लोगों के बीच काफी पसंद की गई थीं. अभी हाल ही में चंद्रयान-3 की सफलता के बाद चंद्रयान देशभर के लोगों के बीच पसंद हुआ है. हमने चंद्रयान की डिजाइन वाली राखी तैयार की. बगल में पूर्वांचल की मंडी है, जहां पर इसकी डिमांड काफी ज्यादा है. लोग हमारी बनाई राखी पसंद कर रहे हैं.महिलाओं और लड़कियों में बढ़ी डिमांड: वमहिलाओं और लड़कियों में भी चंद्रयान राखी काफी पसंद की जा रही है. जब चंद्रयान चांद पर पहुंचा था तो सोशल मीडिया पर एक ट्रेंड चला था, जिसमें धरती को चांद के लिए राखी भेजती हुई तस्वीरें वायरल हो रही थीं. ऐसे ही बहनें अपने भाइयों के लिए चंद्रयान राखी पसंद कर रही हैं. एक दुकान पर राखी खरीदने पहुंचीं निकिता ने बताया कि हर बार बाजार में महंगाई की दिक्कत रहती है, लेकिन महंगाई की वजह से भाई-बहन का प्यार कम नहीं हो सकता है. हम राखियां खरीद रहे हैं. इस बार बाजार में चंद्रयान राखी बिक रही है, जो काफी पसंद आ रही है.मुनाफा कमा रहे हैं राखी व्यापारी: वाराणसी में राखी का कारोबार इस बार काफी तेजी से चल रहा है. राखी का कारोबार करने वाले व्यापारी इस बार काफी मुनाफे में हैं. व्यापारियों का कहना है कि पिछले कुछ साल से बाजार में मोदी-योगी राखी की डिमांड काफी ज्यादा रहती है. इसके साथ ही इस बार चंद्रयान-3 की सफलता के बाद हमने इसकी डिजाइन वाली राखियां तैयार करने का ऑर्डर दे दिया था. इस ट्रेंड की सफलता का अनुमान हमें पहले से ही था. वहीं राखी बनाने वाले व्यापारी का कहना है कि चंद्रयान राखी व्यापारियों और ग्राहकों दोनों में काफी अधिक डिमांड में है.ये भी पढ़ें-काशी का छोटा खगोलशास्त्री खोलता है ब्रह्मांड के कई राज, खगोलीय घटनाओं पर बनाया अनोखा रिकॉर्ड