वाराणसीः धर्मनगरी में नव वर्ष बिल्कुल अलग तरीके से मनाया गया. बनारस में लोगों ने दिन की शुरुआत मां गंगा में स्नान और मंदिरों के दर्शन के साथ किया. वहीं दोपहर में लोग गंगा के उस पार रेत पर आनंद लेते नजर आए. लोगों ने इस दौरान ऊंटों की सवारी का भी आनंद लिया.
ऊटों की सवारी का लिया आनंद
वाराणसी में नववर्ष मनाने के लिए गंगा के घाटों पर पहुंचे. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग गंगा के उस पार रेत पर खूब आनंद लिया. कुछ देर के लिए मानो ऐसा लगा कि बनारस के उस पार जयपुर है. लोगों ने ऊंट सवारी करते नजर आए तो कुछ लोगों ने जमकर सेल्फी लिया. बच्चों ने रेत पर कबड्डी और वॉलीबॉल खेलकर जमकर लुत्फ उठाया.
रेत पर नववर्ष मनाना सुखद अनुभव
नववर्ष मनाने पहुंची रिचा पाठक ने बताया कि हम लोग रेत नया वर्ष मनाने आए हैं और बहुत ही अच्छा लग रहा है. यहां पर आकर हम लोगों ने घुड़सवारी और ऊंट की सवारी की. एक बार तो ऐसा लगा कि मानो हम राजस्थान आ गए हैं. वहीं सीखा ने बताया कि बहुत दिन बाद हम लोग गंगा किनार से इस बार रेत पर आए हैं. बहुत ही अलग नजारा है. बहुत ही अच्छा लग रहा है. लग रहा है कि हम लोग जयपुर में आ गए हैं. बहुत आनंद किया और इस वर्ष के पहले दिन को हम लोगों ने बहुत इंजॉय किया.