ETV Bharat / state

मंडुवाडीह-प्रयागराज दोहरीकरण परियोजना का रेल संरक्षा आयुक्त ने किया निरीक्षण - मंडुवाडीह प्रयागराज दोहरीकरण परियोजना

वाराणसी पहुंचे रेल संरक्षा आयुक्त उत्तर पूर्वी सर्किल ने नवनिर्मित दोहरी लाइन का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ रेलवे के कई अधिकारी मौजूद रहे.

रेल संरक्षा आयुक्त.
रेल संरक्षा आयुक्त.
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 3:07 AM IST

वाराणसी: रेल संरक्षा आयुक्त उत्तर पूर्वी सर्किल मोहम्मद लतीफ खान ने माधोसिंह-ज्ञानपुर रोड रेल खंड का दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण कार्य पूर्ण होने पर इस नवनिर्मित दोहरी लाइन का निरीक्षण किया. इस अवसर पर रेल संरक्षा आयुक्त के साथ मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण आरके यादव, मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी विजय कुमार पंजियार, सीपीएम-1(RVNL) विकास चन्द्रा, चीफ इलेक्ट्रिकल डिजाइन इंजीनियर पंकज जायसवाल, चीफ इंजीनियर TP&CSE संदीप कुमार सहित वाराणसी मंडल एवं रेल विकास निगम लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

रेल संरक्षा आयुक्त पहुंचे ज्ञानपुर रोड स्टेशन

मंडुवाडीह-प्रयागराज दोहरीकरण परियोजना का निरीक्षण करने रेल संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ खान ने सबसे पहले स्पेशल ट्रेन से ज्ञानपुर रोड स्टेशन पहुंचे. इसके बाद उन्होंने रेलवे स्टेशन पर संस्थापित नए उपकरणों का निरीक्षण किया. इसके साथ ही दोहरीकरण के मानक के अनुरूप यार्ड प्लान, इंटरलॉकिंग, विडीयू पैनल, ब्लाक यंत्र, स्टेशन वर्किंग रूल, स्टेशन पावर पैनल, रिले रूम, इंटीग्रेटेड पावर सप्लाई सिस्टम, इमरजेंसी कैंसिलेशन वीडर काउंटर, प्लेटफार्म, पॉइंट क्रॉसिंग, सिग्नल, बर्थिंग ट्रैक, ओवर हेड ट्रैक्शन, सिग्नल ओवर लैप, फाउलिंग मार्क, सैंड हम्प, फेसिंग एवं ट्रेलिंग पॉइंट्स, समपार फाटक आदि की संरक्षा परखी.

नवनिर्मित पावर सब स्टेशन का किया निरीक्षण

रेल संरक्षा आयुक्त ने ज्ञानपुर रोड स्टेशन के निकट नवनिर्मित पावर सब स्टेशन का भी निरीक्षण किया. पावर डिस्ट्रीब्यूशन पर पावर सप्लाई वितरण प्रणाली और नियंत्रण फीडर, अर्थिंग एवं समुचित आइसोलेशन की व्यवस्था की जांच की. इसके बाद रेल संरक्षा आयुक्त मोटर ट्रॉली से ज्ञानपुर रोड-माधोसिंह रेल खंड के मध्य नई लाइन फिटिंग्स पर ओवर हेड ट्रैक्शन लाइन की ऊंचाई, मानक के अनुरूप क्रॉसओवर लाइन विद्युत कर्षण लाइन फिटिंग्स, ओवर हेड ट्रैक्शन लाइन की नई लाइन से मानक ऊंचाई, समपार फाटकों की संरक्षा आदि का निरीक्षण किया.

वाराणसी: रेल संरक्षा आयुक्त उत्तर पूर्वी सर्किल मोहम्मद लतीफ खान ने माधोसिंह-ज्ञानपुर रोड रेल खंड का दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण कार्य पूर्ण होने पर इस नवनिर्मित दोहरी लाइन का निरीक्षण किया. इस अवसर पर रेल संरक्षा आयुक्त के साथ मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण आरके यादव, मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी विजय कुमार पंजियार, सीपीएम-1(RVNL) विकास चन्द्रा, चीफ इलेक्ट्रिकल डिजाइन इंजीनियर पंकज जायसवाल, चीफ इंजीनियर TP&CSE संदीप कुमार सहित वाराणसी मंडल एवं रेल विकास निगम लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

रेल संरक्षा आयुक्त पहुंचे ज्ञानपुर रोड स्टेशन

मंडुवाडीह-प्रयागराज दोहरीकरण परियोजना का निरीक्षण करने रेल संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ खान ने सबसे पहले स्पेशल ट्रेन से ज्ञानपुर रोड स्टेशन पहुंचे. इसके बाद उन्होंने रेलवे स्टेशन पर संस्थापित नए उपकरणों का निरीक्षण किया. इसके साथ ही दोहरीकरण के मानक के अनुरूप यार्ड प्लान, इंटरलॉकिंग, विडीयू पैनल, ब्लाक यंत्र, स्टेशन वर्किंग रूल, स्टेशन पावर पैनल, रिले रूम, इंटीग्रेटेड पावर सप्लाई सिस्टम, इमरजेंसी कैंसिलेशन वीडर काउंटर, प्लेटफार्म, पॉइंट क्रॉसिंग, सिग्नल, बर्थिंग ट्रैक, ओवर हेड ट्रैक्शन, सिग्नल ओवर लैप, फाउलिंग मार्क, सैंड हम्प, फेसिंग एवं ट्रेलिंग पॉइंट्स, समपार फाटक आदि की संरक्षा परखी.

नवनिर्मित पावर सब स्टेशन का किया निरीक्षण

रेल संरक्षा आयुक्त ने ज्ञानपुर रोड स्टेशन के निकट नवनिर्मित पावर सब स्टेशन का भी निरीक्षण किया. पावर डिस्ट्रीब्यूशन पर पावर सप्लाई वितरण प्रणाली और नियंत्रण फीडर, अर्थिंग एवं समुचित आइसोलेशन की व्यवस्था की जांच की. इसके बाद रेल संरक्षा आयुक्त मोटर ट्रॉली से ज्ञानपुर रोड-माधोसिंह रेल खंड के मध्य नई लाइन फिटिंग्स पर ओवर हेड ट्रैक्शन लाइन की ऊंचाई, मानक के अनुरूप क्रॉसओवर लाइन विद्युत कर्षण लाइन फिटिंग्स, ओवर हेड ट्रैक्शन लाइन की नई लाइन से मानक ऊंचाई, समपार फाटकों की संरक्षा आदि का निरीक्षण किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.