वाराणसी: त्योहारों के मद्देनजर जिले में मिठाइयों की दुकानों पर गुणवत्ता परखने के लिए छापेमारी की गई. जिले में मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों की रोकथाम के लिए अधिकारियों ने शहर के अलग-अलग इलाकों की मिठाई की दुकानों पर सैंपल इकट्ठा किए. इस अभियान के तहत मिलावटी मिले लगभग 25 हजार रुपये की मिठाइयों को नष्ट कराया गया.
शहर भर में हुई छापेमारी
मिलावटी मिठाइयों की जांच के लिए वाराणसी के पांडेपुर, बेनीपुर, हरतिरथ, ईश्वरगंगी, ढेलवरिया, हरहुआ, सुसवाही, अखरी और नसीरपुर स्थित कुल 148 स्थानों का निरीक्षण कर 73 जगहों पर छापेमार कार्रवाई की गई. इस दौरान कुल 108 नमूने संग्रहित किए गए.
खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की हुई जांच
इस सम्बंध में खाद्य एवं पेय पदार्थों वाराणसी के अभिहित अधिकारी संजय प्रताप सिंह के निर्देश में खाद्य पदार्थ नमकीन, बेसन, हल्दी, पाउडर, काजू और अन्य चीजों की गुणवत्ता की जांच की गयी. कार्रवाई के दौरान हतिरथ क्षेत्र के एक प्रतिष्ठान से 538 किग्रा० सरसों का तेल जब्त किया गया जिसकी कीमत 86 हजार 80 रुपये है.