ETV Bharat / state

CM Yogi Adityanath पर राहुल गांधी के बयान से संतों में आक्रोश, कहा-कांग्रेस नेता पहले अपना डीएनए चेक कराएं

सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के कार्यक्रम के दौरान बयान दिया था. सीएम योगी आदित्यनाथ को ठग तक कह दिया था. स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती (Swami Jitendranand Saraswati) ने इसकी निंदा करते हुए चेतावनी दी है कि गलत बयानबाजी करने से नेता बाज आएं नहीं तो हम संत अपने पर आ गए तो ये कहीं के नहीं रहेंगे.

स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती
स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती
author img

By

Published : Feb 7, 2023, 5:54 PM IST

Updated : Feb 7, 2023, 8:11 PM IST

सीएम योगी पर राहुल गांधी के बयान को लेकर कांग्रेस पर जुबानी हमला बोलते स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती.

वाराणसी: राहुल गांधी की ओर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर दिए गए बयान पर मामला गर्माता दिखाई दे रहा है. राहुल गांधी ने दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में भारत जोड़ो यात्रा के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को निशाने पर लेते हुए कहा था कि देश की सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य में भाजपा जो कर रही है वो धर्म नहीं, अधर्म है. योगी आदित्यनाथ धार्मिक नेता नहीं हैं. योगी को अगर हिंदू धर्म समझ आता तो वह जो कर रहे हैं वो नहीं करते. वह अपने मठ का अपमान कर रहे हैं. वह धार्मिक नेता नहीं, बल्कि एक मामूली ठग हैं. राहुल गांधी के इस बयान के बाद भाजपा के लोग तो इस पर प्रतिक्रिया दे ही रहे हैं, अखिल भारतीय संत समिति ने इस पर गहरी नाराजगी जताई है.

स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने राहुल गांधी को दी चेतावनी
वाराणसी में अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने राहुल गांधी को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि संत समाज और सनातन धर्म पर इस तरह से गलत बयानबाजी करने से नेता बाज आएं नहीं तो यदि हम अपने पर आ गए तो ये कहीं के नहीं रहेंगे. स्वामी ने यह भी कहा कि राहुल गांधी पहले अपना डीएनए चेक करवाएं फिर उसके बाद बयान दें.

राहुल गांधी ने क्या दिया था बयान
दरसअल, राहुल ने कहा है कि यूपी में जो हो रहा है वह अधर्म है. वहीं एक महिला के सवाल का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि आपके अनुसार उत्तर प्रदेश में धर्म की आंधी है. यह धर्म नहीं है. मैंने इस्लाम, ईसाई, यहूदी, बौद्ध धर्म के बारे में पढ़ा है. हिंदू धर्म को भी मैं समझता हूं. कोई धर्म नहीं कहता कि नफरत फैलाओ.

संतों ने बताया एआईसीसी का मतलब
राहुल गांधी के इन बयानों को लेकर अखिल भारतीय संत समिति की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि एआईसीसी का मतलब ही ऑल इंडिया चर्च कांग्रेस कमेटी है और जिस तरह से राहुल गांधी गोरक्षनाथ पीठ महंत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ बयान दे रहे हैं, उसकी संत समिति घोर निंदा करती है.

स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने क्या कहा
स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती का कहना है कि जिस राम को मानने से कांग्रेस इंकार करती थी, जो सनातन धर्म को कांग्रेस के लोग मानते नहीं थे. आज उसी सनातन धर्म पर यह वक्तव्य दे रहे हैं जो कहीं से उचित नहीं है. राम मंदिर के भूमि पूजन को रोकने का इन लोगों ने पूरा प्रयास किया लेकिन, विफल हो गए. अब इस तरह के बयान देकर कांग्रेस क्या जताना चाह रही है पता नहीं. उन्होंने कहा कि मुगलिया सल्तनत की जो अपने आप को संतान समझते हैं, उनके लिए उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहा राम मंदिर और अधर्म के रूप में दिखने लगा है.

मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण

मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने राहुल गांधी पर कसा तंज
अलीगढ़ में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने मंगलवार को राहुल गांधी पर तंज कसा. कहा कि राहुल गांधी पर तो मुझे तो बड़ी हंसी आती है कि वह भी धर्म और अधर्म की बात करते हैं. जो यह जानते ही नहीं है कि धर्म क्या चीज है और अधर्म क्या चीज है. हीरे की परख जौहरी जानता है. जिन लोगों को पता ही नहीं है कि रामायण क्या चीज है, कमल और गुलाब की खुशबू भौरा जानता है, नाली का कीड़ा नहीं.

मंत्री नरेंद्र कश्यप शाहजहांपुर में मीडिया से बात करते हुए.

शाहजहांपुर में मंत्री नरेंद्र कश्यप का राहुल गांधी पर बड़ा बयान
उत्तर प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री मंगलवार को शाहजहांपुर पहुंचे. यहां उन्होंने विकास कार्यों का निरीक्षण किया इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी पर जुबानी प्रहार किया. कहा कि राहुल गांधी को देश का कोई भी आम नागरिक गंभीरता से नहीं लेता. राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी को ही नहीं जोड़ पाए तो वह भारत क्या जोड़ेंगे. समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधा उन्होंने कहा कि रामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी करने वाले यह वही सपाई हैं जिन्होंने राम मंदिर आंदोलन के दौरान राम भक्तों पर गोलियां चलवाई थीं. उन्होंने कहा कि सीएम योगी और पीएम मोदी पर टिप्पणी करने वाले राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी को 2024 में जवाब दिया जाएगा कि योगी और मोदी पर टिप्पणी करने वालों का हश्र कैसा होता है. जातिगत जनगणना के समर्थन में डिप्टी सीएम केशव मौर्य के बयान के बारे में उन्होंने कहा कि अपनी बात रखना एक जनतांत्रिक अधिकार है. सरकार अभी किसी तरह की कोई जातिगत जनगणना नहीं कराना चाहती है. इसको लेकर न्यायालय में सरकार अपना एफिडेविट दाखिल कर चुकी है.

ये भी पढ़ेंः कुत्ते ने अपनी जान पर खेलकर रिटायर्ड फौजी से बचाई महिला की जान, पढ़ें पूरी कहानी

सीएम योगी पर राहुल गांधी के बयान को लेकर कांग्रेस पर जुबानी हमला बोलते स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती.

वाराणसी: राहुल गांधी की ओर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर दिए गए बयान पर मामला गर्माता दिखाई दे रहा है. राहुल गांधी ने दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में भारत जोड़ो यात्रा के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को निशाने पर लेते हुए कहा था कि देश की सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य में भाजपा जो कर रही है वो धर्म नहीं, अधर्म है. योगी आदित्यनाथ धार्मिक नेता नहीं हैं. योगी को अगर हिंदू धर्म समझ आता तो वह जो कर रहे हैं वो नहीं करते. वह अपने मठ का अपमान कर रहे हैं. वह धार्मिक नेता नहीं, बल्कि एक मामूली ठग हैं. राहुल गांधी के इस बयान के बाद भाजपा के लोग तो इस पर प्रतिक्रिया दे ही रहे हैं, अखिल भारतीय संत समिति ने इस पर गहरी नाराजगी जताई है.

स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने राहुल गांधी को दी चेतावनी
वाराणसी में अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने राहुल गांधी को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि संत समाज और सनातन धर्म पर इस तरह से गलत बयानबाजी करने से नेता बाज आएं नहीं तो यदि हम अपने पर आ गए तो ये कहीं के नहीं रहेंगे. स्वामी ने यह भी कहा कि राहुल गांधी पहले अपना डीएनए चेक करवाएं फिर उसके बाद बयान दें.

राहुल गांधी ने क्या दिया था बयान
दरसअल, राहुल ने कहा है कि यूपी में जो हो रहा है वह अधर्म है. वहीं एक महिला के सवाल का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि आपके अनुसार उत्तर प्रदेश में धर्म की आंधी है. यह धर्म नहीं है. मैंने इस्लाम, ईसाई, यहूदी, बौद्ध धर्म के बारे में पढ़ा है. हिंदू धर्म को भी मैं समझता हूं. कोई धर्म नहीं कहता कि नफरत फैलाओ.

संतों ने बताया एआईसीसी का मतलब
राहुल गांधी के इन बयानों को लेकर अखिल भारतीय संत समिति की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि एआईसीसी का मतलब ही ऑल इंडिया चर्च कांग्रेस कमेटी है और जिस तरह से राहुल गांधी गोरक्षनाथ पीठ महंत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ बयान दे रहे हैं, उसकी संत समिति घोर निंदा करती है.

स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने क्या कहा
स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती का कहना है कि जिस राम को मानने से कांग्रेस इंकार करती थी, जो सनातन धर्म को कांग्रेस के लोग मानते नहीं थे. आज उसी सनातन धर्म पर यह वक्तव्य दे रहे हैं जो कहीं से उचित नहीं है. राम मंदिर के भूमि पूजन को रोकने का इन लोगों ने पूरा प्रयास किया लेकिन, विफल हो गए. अब इस तरह के बयान देकर कांग्रेस क्या जताना चाह रही है पता नहीं. उन्होंने कहा कि मुगलिया सल्तनत की जो अपने आप को संतान समझते हैं, उनके लिए उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहा राम मंदिर और अधर्म के रूप में दिखने लगा है.

मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण

मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने राहुल गांधी पर कसा तंज
अलीगढ़ में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने मंगलवार को राहुल गांधी पर तंज कसा. कहा कि राहुल गांधी पर तो मुझे तो बड़ी हंसी आती है कि वह भी धर्म और अधर्म की बात करते हैं. जो यह जानते ही नहीं है कि धर्म क्या चीज है और अधर्म क्या चीज है. हीरे की परख जौहरी जानता है. जिन लोगों को पता ही नहीं है कि रामायण क्या चीज है, कमल और गुलाब की खुशबू भौरा जानता है, नाली का कीड़ा नहीं.

मंत्री नरेंद्र कश्यप शाहजहांपुर में मीडिया से बात करते हुए.

शाहजहांपुर में मंत्री नरेंद्र कश्यप का राहुल गांधी पर बड़ा बयान
उत्तर प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री मंगलवार को शाहजहांपुर पहुंचे. यहां उन्होंने विकास कार्यों का निरीक्षण किया इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी पर जुबानी प्रहार किया. कहा कि राहुल गांधी को देश का कोई भी आम नागरिक गंभीरता से नहीं लेता. राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी को ही नहीं जोड़ पाए तो वह भारत क्या जोड़ेंगे. समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधा उन्होंने कहा कि रामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी करने वाले यह वही सपाई हैं जिन्होंने राम मंदिर आंदोलन के दौरान राम भक्तों पर गोलियां चलवाई थीं. उन्होंने कहा कि सीएम योगी और पीएम मोदी पर टिप्पणी करने वाले राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी को 2024 में जवाब दिया जाएगा कि योगी और मोदी पर टिप्पणी करने वालों का हश्र कैसा होता है. जातिगत जनगणना के समर्थन में डिप्टी सीएम केशव मौर्य के बयान के बारे में उन्होंने कहा कि अपनी बात रखना एक जनतांत्रिक अधिकार है. सरकार अभी किसी तरह की कोई जातिगत जनगणना नहीं कराना चाहती है. इसको लेकर न्यायालय में सरकार अपना एफिडेविट दाखिल कर चुकी है.

ये भी पढ़ेंः कुत्ते ने अपनी जान पर खेलकर रिटायर्ड फौजी से बचाई महिला की जान, पढ़ें पूरी कहानी

Last Updated : Feb 7, 2023, 8:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.