ETV Bharat / state

ज्ञानवापी विवादः मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के जिला संयोजक पर कट्टरपंथियों का हमला, दो गिरफ्तार - Varanasi news in Hindi

ज्ञानवापी विवाद में हिंदू पक्ष के समर्थन में बोलने पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के जिला संयोजक पर कट्टरपंथियों ने हमला किया है. इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज की गई है. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दो अन्य की तलाश की जा रही है.

Etv bharat
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के जिला संयोजक पर कट्टरपंथियों का हमला, ज्ञानवापी मुद्दे पर दिए थे बयान,मुकदमा दर्ज
author img

By

Published : Jun 9, 2022, 6:19 PM IST

Updated : Jun 9, 2022, 7:29 PM IST

वाराणसीः मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के जिला संयोजक अफसर बाबा ने ज्ञानवापी विवाद पर बयान दिया था कि ये नगरी बाबा की है. बाबर, गजनी, गौरी, औरंगजेब से भारतीय मुसलमानों का कोई रिश्ता नहीं है, जिसका जो हक है उसी को मिलना चाहिए. उनका आरोप है कि इस बयान के विरोध में इस्लामिक कट्टरपंथियों ने उन पर हमला कर दिया. इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो अन्य फरार बताए जा रहे हैं.

ज्ञानवापी मामले को लेकर आरएसएस की विचारधारा से जुड़े मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मुस्लिम नेता अफसर बाबा के इस बयान को लेकर मुस्लिम कट्टरपंथी, देवबंदी, मुस्लिम लीग पहले से ही खफा है. लल्लापुरा में नमाज पढ़कर अफसर बाबा एक चाय की दुकान पर पहुंचे तो पहले से ही नाटे उर्फ नसीम नामक व्यक्ति उनका पीछा करते हुए वहां पहुंच गया. आरोप है कि नसीम ने अफसर बाबा से कहा कि तुम ज्ञानवापी पर क्यों बोल रहे हो, तुम्हें जान से मार देंगे. उसने अपने और साथियो को बुलाया और सबने मिलकर अफसर बाबा पर हमला कर दिया. इस हमले में अफसर बाबा को पेट और सिर में गंभीर चोट आई है. सिगरा थाने में चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.

काशी में ज्ञानवापी प्रकरण शुरू होने के कारण हिन्दू-मुस्लिम समुदाय के कुछ वर्गों द्वारा विवाद शुरू हो गया है. इसको लेकर काशी से लेकर दिल्ली तक सुनवाई एवं राजनेताओं के विचार रोज सामने आ रहे है. इसमें कुछ मुस्लिम कट्टरपंथी गुट सक्रिय हो गए है. आरएसएस की विचारधारा से जुड़े मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मुस्लिम नेता इन मुस्लिम कट्टरपंथियों के निशाने पर हैं. मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के नेता अफसर बाबा का कहना है कि मुसलमानों से अपील की थी कि वे कोर्ट की बात मानें, जिसका जो हक है उसको मिलना चाहिए. इसी से मुस्लिम कट्टरपंथी इनको जान से मारने की फिराक में लगे हैं ताकि खौफ पैदा हो और कोई कुछ न बोल पाए. हमलावर अपराधी हैं और कहकर गए कि हम तुमको जान से मार डालेंगे.

हमले की सूचना पर विशाल भारत संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजीव, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के पूर्वांचल प्रभारी मो० अजहरूद्दीन मौके पर पहुंचे. पूर्व विधायक दिनेश चौधरी ने तत्काल हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की है. घटना की सूचना मिलने पर अपर पुलिस उपायुक्त प्रबल प्रताप सिंह ने सिगरा थाने पहुंचकर अफसर बाबा से बात की और कार्रवाई का भरोसा दिया. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो अन्य फरार बताए जा रहे हैं.

वाराणसीः मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के जिला संयोजक अफसर बाबा ने ज्ञानवापी विवाद पर बयान दिया था कि ये नगरी बाबा की है. बाबर, गजनी, गौरी, औरंगजेब से भारतीय मुसलमानों का कोई रिश्ता नहीं है, जिसका जो हक है उसी को मिलना चाहिए. उनका आरोप है कि इस बयान के विरोध में इस्लामिक कट्टरपंथियों ने उन पर हमला कर दिया. इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो अन्य फरार बताए जा रहे हैं.

ज्ञानवापी मामले को लेकर आरएसएस की विचारधारा से जुड़े मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मुस्लिम नेता अफसर बाबा के इस बयान को लेकर मुस्लिम कट्टरपंथी, देवबंदी, मुस्लिम लीग पहले से ही खफा है. लल्लापुरा में नमाज पढ़कर अफसर बाबा एक चाय की दुकान पर पहुंचे तो पहले से ही नाटे उर्फ नसीम नामक व्यक्ति उनका पीछा करते हुए वहां पहुंच गया. आरोप है कि नसीम ने अफसर बाबा से कहा कि तुम ज्ञानवापी पर क्यों बोल रहे हो, तुम्हें जान से मार देंगे. उसने अपने और साथियो को बुलाया और सबने मिलकर अफसर बाबा पर हमला कर दिया. इस हमले में अफसर बाबा को पेट और सिर में गंभीर चोट आई है. सिगरा थाने में चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.

काशी में ज्ञानवापी प्रकरण शुरू होने के कारण हिन्दू-मुस्लिम समुदाय के कुछ वर्गों द्वारा विवाद शुरू हो गया है. इसको लेकर काशी से लेकर दिल्ली तक सुनवाई एवं राजनेताओं के विचार रोज सामने आ रहे है. इसमें कुछ मुस्लिम कट्टरपंथी गुट सक्रिय हो गए है. आरएसएस की विचारधारा से जुड़े मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मुस्लिम नेता इन मुस्लिम कट्टरपंथियों के निशाने पर हैं. मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के नेता अफसर बाबा का कहना है कि मुसलमानों से अपील की थी कि वे कोर्ट की बात मानें, जिसका जो हक है उसको मिलना चाहिए. इसी से मुस्लिम कट्टरपंथी इनको जान से मारने की फिराक में लगे हैं ताकि खौफ पैदा हो और कोई कुछ न बोल पाए. हमलावर अपराधी हैं और कहकर गए कि हम तुमको जान से मार डालेंगे.

हमले की सूचना पर विशाल भारत संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजीव, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के पूर्वांचल प्रभारी मो० अजहरूद्दीन मौके पर पहुंचे. पूर्व विधायक दिनेश चौधरी ने तत्काल हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की है. घटना की सूचना मिलने पर अपर पुलिस उपायुक्त प्रबल प्रताप सिंह ने सिगरा थाने पहुंचकर अफसर बाबा से बात की और कार्रवाई का भरोसा दिया. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो अन्य फरार बताए जा रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 9, 2022, 7:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.